वेब सीरीज दिल्ली क्राइम ने जीता International Emmy Award 2020

नई दिल्ली। 48वें इंटरनैशनल एमी अवॉर्ड्स में हिंदी की वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम'' ने बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। किसी अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक इंडियन वेब सीरीज के लिए यह बड़ी जीत में से एक है। साल 2012 में दिल्ली में हुए गैंगरेप पर आधारित इस सीरीज को ‘बेस्ट ड्रामा सीरीज’ का अवॉर्ड मिला है।
इस वेब सीरीज में शेफाली शाह के साथ राजेश तैलंग, आदिल हुसैन, रसिका दुग्गल, गोपाल दत्त तिवारी, जया भट्टाचार्य, अभिलाषा सिंह, विनोद शारावत, मृदुल शर्मा, अनुराग अरोड़ा, सिद्धार्थ भारद्वाज जैसे कलाकार नजर आए थे। शेफाली शाह ने इस सीरीज में डेप्यूटी कमिश्नर वर्तिका चतुर्वेदी की भूमिका निभाई थी। रिची मेहता निर्देशित यह सीरीज़ नेटफ्लिक्स पर आयी थी।
यह सीरीज दुष्कर्म की एक झकझोरने वाली घटना से प्रेरित थी, जो देश की राजधानी में हुआ था। दिल्ली क्राइम ने जर्मनी के शैरिटे सीजन 2, ब्रिटेन की क्रिमिनल यूके और अर्जेंटीना की द ब्रॉन्ज गार्डन सीजन 2 को कॉम्पीट किया। इसके साथ ही बेस्ट एक्टर के लिए अर्जुन माथुर को 'मेड इन हेवन', कॉमेडी शो केटेगरी में प्रीतिश नंदी कम्यूनिकेशंस की 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' नॉमिनेशन्स में थी।
यह खबर भी पढ़े: सोना महापात्रा ने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए सुनाई आपबीती, बोलीं- मैं हरा कुर्ता और सलवार पहन कर जा रही थी, फिर मेरे ब्रा साइज...
from Entertainment News https://ift.tt/3fuLWuP
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments