मरीज देखता रहा शो बिग बॉस, डॉक्टरों ने कर दी ओपन ब्रेन सर्जरी

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के गुंटूर में एक ऐसा ऑपरेशन देखने को मिला हैं, जिसे जानकार आप भी हैरान रह जाएंगें। एक मरीज की ब्रेन सर्जरी के दौरान उसे होश में रखा गया और डॉक्टर चाहते थे कि उसकी ओपन ब्रेन सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी हो सके। डॉक्टरों ने उन्हें उसका पसंदीदा शो बिग बॉग देखने के लिए कहा। डॉक्टरों के मुताबिक ऑपरेशन के दौरान उसने बिग बॉस के अलावा हॉलिवुड की मूवी भी देखी।
इंडिया टूडे के मुताबिक 33 साल का ये शख्स पूरे ऑपरेशन के दौरान जगा रहा। ये जरूरी था कि ये मरीज ऑपरेशन के दौरान जगा रहे ताकि डॉक्टर ब्रेन में होने वाली गतिविधि को कंप्यूटर के जरिए मॉनिटर कर सकें। 33 साल के वारा प्रसाद का ये ऑपरेशन ब्रिंदा न्यूरो सेंटर में हुआ। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने ट्यूमर को बाहर कर दिया। इस दौरान मरीज पूरे वक्त अपने फेवरेट शो देखते हुए जगा रहा। उन्होंने इस दौरान बिग बॉस के अलावा अवतार फिल्म देखी।
इससे पहले 2016 में भी वारा का ऑपरेशन हुआ था। लेकिन हैदराबाद में हुए इस ऑपरेशन में वह पूरी तरह ठीक नहीं हुए थे। ऐसे में डॉ. बीएच श्रीनिवास रेड्डी, डॉ. शेषाद्री शेखर और डॉ. त्रिनाध की टीम ने गुंटूर में उनकी दोबारा सर्जरी की। अच्छी बात यह है कि वारा प्रसाद की सर्जरी सफल रही है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है।
यह खबर भी पढ़े: ससुराल सिमर का फेम आशीष रॉय का निधन, आर्थिक मदद के लिए मांगी थी मदद
from Entertainment News https://ift.tt/2J77odr
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments