Responsive Ad

गंगुबाई काठियावाड़ी : लाल बिंदी, गहरा काजल लगाए और बगल में बंदूक रखे सामने आया आलिया का लुक....

संजय लीला भंसाली ( sanjay leela bhansali ) की फिल्म 'गंगुबाई काठियावाड़ी' ( gangubaiu kathiawadi ) के दो पोस्टर रिलीज हो गए हैं। फिल्म में आलिया भट्ट ( alia bhatt ) लीड किरदार में हैं। इन पोस्टर्स से उनका लुक सामने आ गया है।

गंगुबाई काठियावाड़ी : लाल बिंदी, गहरा काजल लगाए और बगल में बंदूक रखे सामने आया आलिया का लुक....

आलिया ने सोशल मीडिया पर इन दो पोस्टर्स को साझा किया। पहले पोस्टर में वो दो चोटी बनाकर बालों में रिबन लगाए दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने ब्लाउज और लॉन्ग स्कर्ट पहने हुई है और हाथों में हरी चूड़ियां, बड़ी लाल बिंदी और गहरा काजल लगाया हुआ है।

गंगुबाई काठियावाड़ी : लाल बिंदी, गहरा काजल लगाए और बगल में बंदूक रखे सामने आया आलिया का लुक....

सितंबर में रिलीज होगी फिल्म

गौरतलब है कि यह फिल्म 11 सितंबर, 2020 को रिलीज होगी। पिछले साल दिसंबर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की इस बात की जानकारी दी थी। अगर आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस फिल्म के अलावा वह जल्द ही महेश भट्ट ( mahesh bhatt ) के निर्देशन में बनी 'सड़क 2' ( sadak 2 ) और रणबीर कपूर ( ranbir kapoor ) के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ( brahmastra ) में नजर आएंगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2FRCLDC
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments