ससुराल सिमर का फेम आशीष रॉय का निधन, आर्थिक मदद के लिए मांगी थी मदद

नई दिल्ली। टीवी सीरियल ससुराल सिमर का फेम एक्टर आशीष रॉय का मंगलवार को 54 वर्षीय आशीष रॉय का निधन हो गया। उन्होंने ओशिवारा स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। आशीष की तबीयत बिगड़ जाने के बाद उन्हें इसी साल ICU में एडमिट करना पड़ा था जिसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री से आर्थिक मदद करने की मांग की थी।

आशीष ने सुपरस्टार सलमान खान से भी मदद की मांग की थी। जहां तक उनकी मदद करने वालों की बात है तो टीना घई, सूरज थापर, बीपी सिंह, हबीब फैजल जैसे तमाम लोगों ने उनकी तरफ मदद का हाथ बढ़ाया था। वह मुंबई के ओशिवारा में स्थित अपने घर में अकेले रह रहे थे। उनकी बहनें कोलकाता में रहती हैं।

आशीष दो बार पैरालाइसिस अटैक का भी शिकार हो चुके हैं और लॉकडाउन के दौरान अस्पताल में रहने के बाद से वह मुंबई स्थित अपने घर पर ही थे। उनका डायलसिस चल रहा था और वह सोशल मीडिया कि जरिए अपने इलाज के लिए धनराशि जुटाने के लिए लोगों से मदद मांग रहे थे।

आशीष रॉय हॉलीवुड फिल्मों की डबिंग भी करते रहे हैं। वह एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं और उन्होंने 'सुपरमैन रिटर्न्स', 'द डार्क नाइट', 'गार्जियन्स ऑफ द गैलेक्सी', 'द लेजेंड ऑफ टार्जन' और 'जोकर' जैसी कई फिल्मों के विभिन्न किरदारों के लिए डबिंग की है।
यह खबर भी पढ़े: जिंदगी और मौत से लड़ रहे थे राणा दग्गुबाती, बोले- मेरी दोनों किडनी फेल हो गई और 70 पर्सेंट चांस स्ट्रोक.. देखें VIDEO
from Entertainment News https://ift.tt/3pRFXFj
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments