सोना महापात्रा ने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए सुनाई आपबीती, बोलीं- मैं हरा कुर्ता और सलवार पहन कर जा रही थी, फिर मेरे ब्रा साइज...

नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर सिंगर सोना महापात्रा अक्सर महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर अपनी फेमिनिस्ट राय के लिए ज्यादा चर्चा में रहती है। हालांकि, ट्रोलर्स को जवाब देने से भी सिंगर कतराती नहीं है और उन्हें करारा जवाब देती हैं। हाल ही में सोना ने अपने एक हालिया ट्वीट्स में बताया है कि उन्हें कॉलेज के दिनों में क्या-क्या झेलना पड़ा था। सोना ने अन्य लोगों से भी खुद के साथ घटी ऐसी घटनाओं को शेयर करने को कहा है।

सोना ने लिखा, 'जब मैं बीटेक इंजिनियरिंग कर रही थी तो मैं माइक्रोप्रोसेसर लैब की तरफ एक खादी का हरा कुर्ता और सलवार पहन कर जा रही थी। तब वहां पर सारे सीनियर सीटियां बजाते थे और जोर से बोलकर मेरे ब्रा साइज का अंदाजा लगाते थे।'

सोना ने अपने कपड़ों का डिस्क्रिप्शन देकर यह बताने की कोशिश की है कि उन्होंने किसी भी तरह के रिवीलिंग कपड़े नहीं पहने थे लेकिन फिर भी उन्हें सेक्शुअल कॉमेंट्स सुनने को मिले। सोना ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, 'इस सब के बाद एक 'शुभचिंतक' मेरे पास आईं और उन्होंने मुझसे कहा कि मैंने ठीक से दुप्ट्टा पहनकर अपनी छातियों को पूरी तरह क्यों नहीं ढका है।'

बॉलिवुड में सेक्शुअल हैरसमेंट पर चले मीटू मूवमेंट के दौरान सोना ने म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक और सिंगर कैलाश खेर पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे। हालांकि इसके लिए सोना महापात्रा को काफी ट्रोल भी होना पड़ा था। हालांकि सोना के अलावा कुछ अन्य लोगों ने भी अनु मलिक और कैलाश खेर पर ऐसे आरोप लगाए थे।सोना महापात्रा अपनी सिंगिंग के साथ ही सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं।
यह खबर भी पढ़े: Gorgeous अवतार में दिखी कृष्णा श्रॉफ, दिशा पाटनी को दिया मेकअप का क्रेडिट
from Entertainment News https://ift.tt/33cQXTR
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments