नई दिल्ली। बॉलीवुड की सबसे फिट और एक्टिव अभिनेत्रियों में से एक शिल्पा शेट्टी इन दिनों सुर्ख़ियों में बनी हुई है। हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने अपनी जिंदगी का बड़ा फैसला किया है। जिसको जानकर उनके फैंस को हैरानी हो सकती है।
दरअसल शिल्पा शेट्टी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में वह बेटे वियान के साथ खेतों में सब्जियां छांटती हुईं नजर आ रही हैं। वीडियो में वह बेटे के साथ अलग-अलग तरह की सब्जियां छांटती और तोड़ती हुई दिखाई दे रही हैं।
इस वीडियो को साझा करते हुए शिल्पा शेट्टी ने लंबा- चौड़ा पोस्ट भी लिखा है। जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि वह अब पूरी तरह से शाकाहारी जीवन अपनाएंगी। शिल्पा शेट्टी ने अपने वीडियो के पोस्ट में लिखा, 'मेरा खास सपना, खुद से विकसित करूं इसलिए मैं कुछ साझा करने जा रही हूं। यह मेरी निजी पसंद है। यह फैसला मेरे लिए थोड़ा मुश्किल और असंभव था, लेकिन अब मैंने शाकाहार को पूरी तरह से अपना लिया है। शुरुआती तौर पर मैं पर्यावरण में अपने कार्बन फुटप्रिंट्स को कम करना चाहती हूं। कुछ साल में मैंने महसूस किया है कि भोजन के लिए पशुधन की खेती ने न केवल जंगलों को खत्म किया है, बल्कि कार्बन डाइऑक्साइड, मीथेन और नाइट्रो ऑक्साइड का सबसे बड़ा स्त्रोत भी रहा है।'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'हमारे ग्रह जिस जलवायु परिवर्तन का सामना कर रहे हैं, उसके लिए यह विशेष तौर से जिम्मेदार हैं। शाकाहारी भोजन का पालन करना न केवल जानवरों के लिए फायदेमंद रहेगा। बल्कि यह हमें हृदय रोग, मधुमेह और मोटापे से भी बचा सकता है, इसलिए प्रकृति को वापस देने के लिए जो बेहतर मैं कर सकती थी मैंने उसका फैसला कर लिया है।'
शिल्पा शेट्टी ने आगे लिखा, 'मांसाहारी होने के नाते, मेरे यू-ट्यूब चैनल पर कई डिश मांसाहार से जुड़ी हुई हैं। मैं उनमें से किसी को भी डिलीट नहीं करुंगी, लेकिन आगे मैं अपना पूरा ध्यान अब शाकाहारी चीजों पर ही लगाउंगी।' शिल्पा शेट्टी के इस फैसला पर उनके कई फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Post a Comment
0 Comments