लॉकडाउन के बाद शुरू होने वाली है द कपिल शर्मा शो की शूटिंग, सोनू सूद बनेंगे मेहमान

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से फिल्मों की और शोज की शूटिंग रुकी हुई थी। लेकिन अब सरकार ने इन चीजों को शुरू करने का आदेश दे दिया है। अब खबर हैं कि कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो की शूटिंग शुरू होने वाली है।

ख़बर है कि शो में लॉकडाउन के दौरान रियल हीरो बनकर उभरे एक्टर सोनू सूद मेहमान बनकर शामिल होंगे। जी हां, कपिल शर्मा शो की शूटिंग जल्द ही शुरू होने जा रही है और शो के शुरुआती मेहमानों में आएंगे लॉकडाउन में आवाम के रियल हीरो बनकर सामने आए एक्टर सोनू सूद।

करीबी सूत्रों से इस बात की जानकारी मिली है। सूत्रों के मुताबिक शो की शूटिंग मिड जुलाई से शुरू कर दी जाएगी। नए एपिसोड्स की स्क्रिप्ट लॉक कर दी गई हैं। इसके अलावा टीम की कास्ट समेत कपिल शर्मा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिहर्सल कर रहे हैं। अर्चना पूरण सिंह भी शो का हिस्सा रहेंगी।

वहीं, मेहमान के तौर पर सोनू सूद समेत कई सारे बड़े सुपरस्टार्स के शामिल होने की खबरे हैं। मगर शो में हमेशा की तरह इसे और एंटरटेनिंग बनाने के लिए लाइव ऑडिएंस नहीं होगी। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है।
यह खबर भी पढ़े: पिंक कलर के नाइट सूट में जैकलीन फर्नांडीस ने शेयर की मानसून सेल्फी
from Entertainment News https://ift.tt/2O3TDLs
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments