VIDEO: लॉकडाउन में अमिताभ बच्चन 3535वें ट्वीट में की साइकिल से सैर करने की बात

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 77 साल की उम्र में भी सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। लॉकडाउन में अमिताभ बच्चन 3535वें ट्वीट में साइकिल से कहीं जाने की बात कर रहे हैं। वह इस उम्र में अपनी साइकिल पर सैर करना चाहते हैं। बिग बी ने इसका जिक्र सोशल मीडिया पर किया है। उन्होंने ट्विटर पर अपनी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक व्यक्ति साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा है। उसके पृष्ठभूमि में खूबसूरत नजारा दिख रहा है। इस वीडियो में आगे दो शख्स साइकिल चलाते दिख रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर लिखा-'मैं वहां जाना चाहता हूं... वो भी मेरी साइकिल पर।'
T 3535 - I want to go there .. on my bicycle ! pic.twitter.com/VzbrcUSr0s
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 19, 2020
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन लॉकडाउन के वक्त अपने प्रशंसकों से जुड़े हुए हैं। वहीं कोरोना वायरस महामारी के बीच अमिताभ बच्चन की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' अमेजन प्राइम वीडियो पर 12 जून को रिलीज होगी। संकट के इस घड़ी में 'गुलाबो सिताबो' के डिजिटल रिलीज पर अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपना विचार साझा किया था।
उन्होंने लिखा था-'1969 में फिल्म इंडस्ट्री में आया .. अब 2020 में.. ये 51 साल है .. !! कई बदलाव और चुनौतियां देखी .. अब एक और चुनौती .. मेरी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' डिजिटल रिलीज!! 12 जून अमेजन प्राइम 200+देश.. ये बहुत अद्भुत है! एक और चुनौती का हिस्सा बनना सम्मान की बात है।' फिल्म 'गुलाबो सिताबो' को शूजित सरकार ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना भी हैं। इस साल अमिताभ बच्चन की कई और फिल्में रिलीज होने वाली है, जिसमें रूमी जाफरी की फिल्म 'चेहरे', नागराज मंजुले की 'झुंड' और अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' शामिल हैं।
यह खबर भी पढ़े: राजेंद्र पाल गौतम ने कहा- भाजपा और कांग्रेस के नेता बस में भीड़ पुराना वीडियो डालकर कर रहे गंदी राजनीति
यह खबर भी पढ़े: मिठाई की दुकानें खोलने की मिली अनुमति, नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य
from Entertainment News https://ift.tt/3cW1QMQ
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments