अमिताभ ने फैंस के साथ साझा किया दिल छू लेने वाला पोस्ट, लिखा- ...रिश्ता वेंटिलेटर पर जाने से रुक जाए!

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस के साथ एक दिल छू लेने वाला पोस्ट साझा किया है। अमिताभ ने अपने इस पोस्ट के जरिये रिश्तों को लेकर एक खास और खूबसूरत सन्देश दिया है। अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो मुस्कुराते हुए दिल पर हाथ रखते दिखाई दे रहे हैं। इसके कैप्शन में अमिताभ ने लिखा-'आइए मन के किसी कोने में किसी के बारे में पड़ी कड़वाहट को क्वारंटीन करें क्या पता कोई रिश्ता वेंटिलेटर पर जाने से रुक जाए!'
अमिताभ बच्चन का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' का मोशन लोगो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता आयुष्मान खुराना भी हैं।यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 12 जून को रिलीज होगी। 'गुलाबो सिताबो' के अलावा इस साल उनकी कई फिल्में रिलीज होने वाली है, जिसमें रूमी जाफरी की फिल्म 'चेहरे', नागराज मंजुले की 'झुंड' और अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' शामिल हैं।
यह खबर भी पढ़े: सीकर/ पति-पत्नी समेत तीन बच्चों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, एक दिन में मिले 12 संक्रमित मरीज
यह खबर भी पढ़े: बंगाल में 190 किमी. की रफ्तार से 'अम्फन' ने 4 घंटे तक मचाया तांडव, हजारों मकान क्षतिग्रस्त
from Entertainment News https://ift.tt/3g2W1Pz
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments