अमिताभ-आयुष्मान की गुलाबो सिताबो का मोशन लोगो रिलीज, जल्द आएगा ट्रेलर
नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' काफी समय से चर्चा में हैं। कोरोना वायरस के चलते देश में लगे लॉकडाउन के कारण थियेटर बंद है। निर्माता फिल्म 'गुलाबो सिताबो' को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया है। यह फिल्म 12 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का एक मोशन लोगो रिलीज किया गया है। इसके साथ ही बताया गया है कि फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज किया जायेगा। आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा-'होशियारी और चालाकी की एक प्राइसलेस जोड़ी। ट्रेलर जल्द रिलीज होगा। गुलाबो सिताबो से अमेजन प्राइम पर मिलिए, 12 जून को फिल्म का डिजिटल प्रीमियर होगा।
मोशन लोगो में दो बकरियां दिख रही हैं, एक का नाम है गुलाबो और दूसरी का नाम है सिताबो। बैकग्राउंड में फनी आवाज सुनाई देती है जिसमें कहा जा रहा है-'पहले सबको नमस्ते करिए, सलाम करिए। सत श्री अकाल करिए। और ये है गुलाबो और ये भाई सिताबो है। ये रहने वाली है, ये हजरतगंज वाली है और ये अमीनाबाद वाली गड़बड़झाले की रहने वाली है। चांदनी चौक की टहलने वाली हैं ये बड़ी होशियार है और बड़ी चालाक है।'
Hoshiyaari aur chalaaki ki ek priceless jodi ✨
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) May 19, 2020
Trailer out soon. Catch #GiboSiboOnPrime on June 12 for its World Premiere, @PrimeVideoIN@SrBachchan @ShoojitSircar @ronnielahiri #SheelKumar #JuhiChaturvedi @filmsrisingsun @Kinoworksllp pic.twitter.com/uMicu3TON1
फिल्म के इस मोशन लोगो को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। अमिताभ ने ट्वीट किया-'कहते हैं जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं, लेकिन यह प्राइसलेस वाली मेड इन लखनऊ है। ट्रेलर जल्द आ रहा है।'
T 3535 - Kehte hain jodiyaan upar se bankar aati hain. Lekin yeh priceless wali made in Lucknow hai.😊
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 19, 2020
Trailer out soon, Catch #GiboSiboOnPrime on June 12 for WorldPremiere @PrimeVideoIN @ayushmannk @ShoojitSircar @ronnielahiri #SheelKumar #JuhiChaturvedi https://t.co/q0zPJib3XR
अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना अभिनीत 'गुलाबो सिताबो' का अमेजन प्राइम वीडियो पर 12 जून, 2020 को विश्व स्तर पर प्रीमियर होगा। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना पहली बार एक दूसरे के साथ स्क्रीन साझा कर रहे हैं।फिल्म 'गुलाबो सिताबो' की शूटिंग लखनऊ में हुई है।
फिल्म की कहानी मकान मालिक और किराएदार के बीच चलने वाले खींचतान पर आधारित है। फिल्म में अमिताभ एक खानदानी नवाब की भूमिका में हैं, जिनकी हवेली में आयुष्मान खुराना किरदार के रूप में रहने आते हैं। फिल्म की कहानी कॉमेडी ड्रामा पर आधारित है। शूजित सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म 'गुलाबो सिताबो' की कहानी जूही चतुर्वेदी ने लिखी हैं, जबकि इस फिल्म को रॉनी लाहिड़ी और शील कुमार ने प्रोड्यूस किया है।
यह खबर भी पढ़े: बोनी कपूर के घर में काम करने वाले शख्स को हुआ कोरोना, जाह्नवी और खुशी के साथ निर्माता हुए होम क्वारंटाइन
from Entertainment News https://ift.tt/2zbPEso
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments