Responsive Ad

अनिल कपूर ने फैंस के साथ साझा की अपनी लव स्टोरी, बोले- यह एक लंबी प्रेम कहानी का आरम्भ है

नई दिल्ली। अभिनेता अनिल कपूर की शादी की 36वीं सालगिरह हैं। उन्होंने अपनी दोस्त सुनीता कपूर को 11 साल डेट करने के बाद 18 मई, 1984 को शादी की थी। शादी के इतने सालों बाद अनिल कपूर ने अपनी लव लाइफ के बारे में खुलकर बात की है और सोशल मीडिया के जरिये फैंस के साथ अपनी लव स्टोरी भी शेयर की है। 

anil kapoor

अनिल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में अनिल ने पत्नी सुनीता के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था-'यह एक लंबी प्रेम कहानी का आरम्भ है। 17 मई की रात, मैंने एक अहम फिल्म साइन की, जो मेरे करियर का बहुत बड़ा स्टेप था और 18 मई को मैंने इससे भी बड़ा कदम उठाया। मैंने अपनी गर्लफ्रेंड सुनीता को प्रपोज किया था और अपनी पत्नी बनने के लिए पूछा था। लोग एनिवर्सरी मनाते हैं, हम प्रपोजल भी मनाते हैं। और हम खुद को यह भूलने नहीं देते कि उपकार मानने के लिए हमारे पास इतना कुछ है। इस मैसेज का ऑडियो भी अनिल ने शेयर किया है!'

anil kapoor

वहीं अब अनिल कपूर ने मंगलवार को अपनी शादी की 36वीं सालगिरह पर फिर से एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें अनिल ने अपनी लव स्टोरी का जिक्र करते हुए आगे की कहानी बताई है। इसके साथ ही अनिल ने अपनी और सुनीता की कुछ तस्वीरें भी फैंस के साझा की है, जिसमें से दो तस्वीरें उनकी शादी की है। इसके कैप्शन में अनिल ने लिखा कि कैसे 19 मई उनकी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन बन गया। 

anil kapoor

अनिल ने लिखा-'मैंने अपनी गर्लफ्रेंड सुनीता को प्रपोज किया और उससे पूछा कि वह मेरी पत्नी बनेगी। हमारी शादी में पहले ही काफी देर हो चुकी थी। क्योंकि मैं चाहता था कि उसका ध्यान रखूं और उसके हर छोटे से छोटे सपने को पूरा करू जो वह डिजर्व करती हैं। मुझे एक घर खरीदने और एक कुक मुहैया कराने के लिए सक्षम होने की जरूरत थी। मैं हर तरह से उसके योग्य बनना चाहता था। हमने सभी बाधाओं के खिलाफ जाकर 19 मई को शादी कर ली। मुझे याद है जब मैंने शादी के दिन उसके घर में प्रवेश किया था और मैंने अपनी दुल्हन को देखा। वह मुस्कुरा रही थी और मेरी आंखों में आंसू थे...ख़ुशी के आंसू, लेकिन मैं नर्वस था मेरा मतलब हैं ये मेरी शादी का दिन था। 

anil kapoor

हमारी शादी सुनियोजित थी और एक ही दिन में होनी थी इसका प्रबंध किया गया था और हां हमारे पास एक बड़ी शादी या यहां तक कि एक हनीमून भी नहीं हो सकता था, जिसके लिए वह अब भी मुझे चिढ़ाती है, लेकिन सबसे अच्छी बात जो मेरे साथ हुई वह यह थी की हमने मिलकर अपनी जीवन की शुरुआत की और यह फैसला हमारी जिंदगी का सबसे सही फैसला साबित हुआ। बहुत से लोग शादी के लिए मना करते थे उनका कहना था कि शादी के बाद मेरा करियर चौपट हो जायेगा, लेकिन मैंने अपनी प्यार को चुना और ये प्यार या करियर में से एक नहीं बल्कि सिर्फ प्यार था। हम अब भी एक दूसरे को बेशुमार प्यार करते हैं। मेरी जिंदगी मेरा प्यार मेरी पत्नी सुनीता को शादी की सालगिरह की बहुत बहुत बधाई!'

अनिल कपूर ने अपनी करियर की शुरुआत साल 1971 में आई फिल्म 'तू पायल मैं गीत' में एक छोटी सी भूमिका से की थी। उसके बाद फिल्म 'वो सात दिन' में वह पहली बार बतौर अभिनेता नजर आये, लेकिन उन्हें पहचान फिल्म 'मशाल' से मिली। अनिल का शुरुआती जीवन बहुत संघर्ष भरा रहा, लेकिन उनकी पत्नी सुनीता ने उनका भरपूर साथ निभाया। अनिल कपूर अपनी सफलता का सारा श्रेय अपनी पत्नी सुनीता को देते हैं। अनिल आज भी एकदम फिट हैं और अच्छे-अच्छे यंगस्टर को कड़ी टक्कर देते हैं। शादी की 36वीं सालगिरह पर सुनीता कपूर ने भी अनिल कपूर को सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए लिखा-'माय हसबैंड माय हैप्पी प्लेस, 36वीं सालगिरह की बधाई... आपको समय से परे प्यार करती हूं!' अनिल और सुनीता फिल्म जगत के आदर्श और पावरफुल कपल में से एक हैं। सोशल मीडिया पर दोनों अक्सर एक दूसरे की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। अनिल और सुनीता के तीन बच्चे अभिनेत्री सोनम कपूर, प्रोड्यूसर रिया कपूर और बेटा हर्षवर्धन कपूर अभिनेता हैं।

यह खबर भी पढ़े: अमिताभ-आयुष्मान की 'गुलाबो सिताबो' का मोशन लोगो रिलीज, जल्द आएगा ट्रेलर



from Entertainment News https://ift.tt/3e31Eey
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments