बोनी कपूर के घर में काम करने वाले शख्स को हुआ कोरोना, जाह्नवी और खुशी के साथ निर्माता हुए होम क्वारंटाइन
नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म निर्माता बोनी कपूर के घर में काम करने वाला कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने खुलासा किया कि चरण साहू, जो 23 साल का है, शनिवार शाम से अस्वस्थ था। अचानक उसकी तबीयत 16 मई की शाम से बिगड़ी थी। उन्होंने उसे जांच के लिए भेजा। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सोसाइटी के अधिकारियों से बात कर बीएमसी को सूचना दी गई। इसके तुरंत बाद बीएमसी और राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा चरण को क्वारंटाइन सेंटर ले जाया गया।
बोनी कपूर के साथ उनकी और दिवंगत श्रीदेवी की दोनों बेटियां जाह्नवी और खुशी रहती हैं, जबकि उनकी पहली पत्नी दिवंगत मोना शौरी के दोनों बच्चे अभिनेता अर्जुन कपूर और अंशुला अलग रहते हैं। बोनी कपूर ने कहा है कि मैं और मेरे बच्चे तथा अन्य स्टाफ सब सही हैं और उन्हें किसी तरह के लक्षण अभी तक नहीं दिखे हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि देश में जब से सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान किया है, तब से उन्होंने घर नहीं छोड़ा है। हम सभी एहतियाती उपाय कर रहे हैं। हम महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी का तुरंत कार्यवाही करने के लिए आभारी हैं। हमें बीएमसी और उनकी मेडिकल टीम ने जो निर्देश दिए हैं, हम उनका पालन करेंगे। हम आश्वस्त हैं कि चरण भी जल्द ही ठीक होकर वापस घर पर हमारे पास आ जाएगा।
देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में कोरोना वायरस का मामला तेजी से बढ़ रहा है। वहीं भारत में मंगलवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख से ऊपर हो चुका है, जबकि इस खतरनाक वायरस से तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र राज्य है। महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35 हजार से ऊपर हो गई है। वहीं महाराष्ट्र में कोरोना से करीब 1,249 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र के मुंबई में कोरोना वायरस का कहर सबसे ज्यादा है। बीएमसी के अनुसार मुंबई में कोरोना से 757 लोगों की मौत हुई है।
यह खबर भी पढ़े: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी की सगाई की तस्वीरें
from Entertainment News https://ift.tt/2ZfEsps
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments