विवादों में फंसी वेब सीरीज पाताल लोक, प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा को भेजा लीगल नोटिस

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टेस अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज पाताल लोक 15 मई को रिलीज़ हुई। पाताल लोक के स्क्रीनप्ले को NH10 और उड़ता पंजाब जैसी फिल्में लिख चुके राइटर सुदीप शर्मा ने लिखा है। इस सीरीज में जयदीप अल्हावत, गुल पनाग, स्वास्तिका मुखर्जी संग अन्य स्टार्स ने काम किया है।

वही अब ये वेब सीरीज विवादों में फंसती नजर आ रही है। लॉयर गिल्ड मेंबर वीरेन सिंह गुरुंग ने सीरीज की प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा को लीगल नोटिस भेजा है। 18 मई को भेजे गए इस नोटिस में वीरेन सिंह गुरुंग ने आरोप लगाया है कि वेब सीरीज में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल हुआ है, जिससे पूरे नेपाली समुदाय का अपमान हुआ है।

वीरेन ने कहा है कि सीजन एक के एपिसोड दो में 3 मिनट और 41 सेकेंड पर पूछताछ के दौरान शो में महिला पुलिस नेपाली किरदार पर जातिवादी गाली का इस्तेमाल करती है। उन्हें नेपाली शब्द के इस्तेमाल से कोई दिक्कत नहीं है पर इसके बाद का जो शब्द कहा गया है उस पर उन्हें आपत्ति है। नेपाली 22 अनुसूचित भाषा में से एक है और भारत में डेढ़ करोड़ लोग हैं जो नेपाली को आम भाषा में बोलते हैं। गोरखा समुदाय सबसे बड़ा नेपाली भाषी समुदाय है और यह समुदाय का सीधा अपमान है।

अब वीरेन ने एक ऑनलाइन पिटीशन भी शुरू की है। इसमें उन्होंने कहा कि रचनात्मक स्वतंत्रता के नाम पर नस्लवादी हमले को स्वीकार कर सकते हैं। इसलिए, हम इस मामले में सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के हस्तक्षेप का अनुरोध करेंगे। इसके साथ ही वीरेन ने अमेजन और प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा से माफी मांगने को भी कहा है।
यह खबर भी पढ़े: डायरेक्टर अनुराग कश्यप करेंगे अपनी फिल्मफेयर ट्रॉफी की नीलामी, लोगों को दान करेंगे कोरोना टेस्ट किट्स
from Entertainment News https://ift.tt/2TpLzYE
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments