Responsive Ad

डायरेक्टर अनुराग कश्यप करेंगे अपनी फिल्मफेयर ट्रॉफी की नीलामी, लोगों को दान करेंगे कोरोना टेस्ट किट्स

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से आर्थिक संकट पैदा हो गया है। हालांकि भारत सरकार इस संकट से उबरने के लिए लगातार कदम उठा रही है। कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए देशभर से लोग आगे आ रहे हैं। अब बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। 

Anurag Kashyap

कोविड-19 टेस्ट किट का इंतजाम करने के लिए अनुराग कश्यप फंड जुटा रहे हैं। अनुराग फंड जुटाने के लिए अपनी फिल्मफेयर ट्रॉफी की नीलामी कर रहे हैं।  अनुराग कश्यप के साथ कॉमेडियन कुणाल कामरा और वरुण ग्रोवर भी अपना यूट्यूब बटन और ट्रॉफी नीलाम करेंगे। 

इन आर्टिस्टों का उद्देश्य अगले 30 दिनों में 13,44,000 रुपए फंड जुटाने का है।  एकत्रित हुए फंड से वह लोग किट्स खरीदेंगे, जिससे लोगों का टेस्ट किया जाएगा। अनुराग कश्यप ने ट्विटर पर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि जो भी सबसे ज्यादा बोली लगाएगा उसे फिल्मफेयर की ट्रॉफी भी दी जाएगी। अनुराग को ये ट्रॉफी उनकी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के लिए मिली थी। 

वरुण ग्रोवर ने अपनी ट्रॉफी की तस्वीर शेयर की है। ये ट्रॉफी वरुण को उनके गाने मोह-मोह के धागे के लिए मिली थी। वरुण ग्रोवर ने तो यहां तक कहा है कि 2050 में ebay पर डालकर वह अपने बुढ़ापे के लिए पैसे भी जुटा सकते हैं, लेकिन अभी समय भारत को बचाने का है इसलिए वह इस ट्रॉफी को फंड जुटाने के लिए इस्तेमाल करेंगे। 

वहीं, कुणाल कामरा ने अपना यूट्यूब बटन नीलाम करने का निर्णय लिया है।  कुणाल ने बताया कि जो भी सबसे ज्यादा डोनेशन देगा उसे वह अपना यूट्यूब बटन भी दे देंगे। 

यह खबर भी पढ़े: भोजपुरी की इस एक्ट्रेस ने बताई अपने होने वाले पति की खूबियां, क्यूटनेस सलमान खान जैसी हो और...



from Entertainment News https://ift.tt/3d1TkLW
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments