Jr. NTR की शर्टलेस फोटो पर फिदा हुए रामगोपाल वर्मा, बोले- मैं गे नहीं हूं, लेकिन...

नई दिल्ली। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता जूनियर एनटीआर ने बीते दिन अपना 37वां जन्मदिन मनाया। उनके बर्थडे पर फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने उन्हें बधाई दी और उन्हें बर्थडे विश करते हुए जूनियर एनटीआर की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो शर्टलैस हैं और अपने एब्स फ्लॉन्ट कर रहे हैं।

उन्होंने एक ट्वीट में एडल्ट स्टार मिया मल्कोवा को टैग कर दिया है और जूनियर एनटीआर की बॉडी की उससे तुलना की गई है। वहीं, उन्होंने एक ट्वीट में जूनियर एनटीआर को टैग करते हुए लिखा- हे @tarak9999, आप अच्छे से जानते हैं कि मैं गे नहीं हूं, लेकिन आपको इस फोटो में देखने के बाद से एक बार गे बनना चाहता हूं। आ बॉडी येंत्र नैना।'
Hey @tarak9999 You very well know I am not a gay but I almost want to become one after seeing u in this pic ..Aaa body yentra nainaa😍🙏😍🙏😍🙏 pic.twitter.com/yOCIkOq4yv
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) May 19, 2020
आपको बता दें कि रामगोपाल वर्मा एडल्ट स्टार मिया मल्कोवा के साथ फिल्म भी बना रहे हैं, जो जल्द ही रिलीज होने वाली है। हालांकि, अभी तक जूनियर एनटीआर राम गोपाल वर्मा के ट्वीट को कोई जवाब नहीं दिया है और लोग इस ट्वीट पर कमेंट कर जूनियर एनटीआर को बर्थडे विश कर रहे हैं और कई लोग रामगोपाल वर्मा के ट्वीट पर बात कर रहे हैं।
WOWWWW this is the bestest body I saw since @MiaMalkova 😍😍😍 pic.twitter.com/q318jXjttk
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) May 19, 2020

बता दें कि जूनियर एनटीआर फिल्मों के साथ अफेयर के लिए चर्चा में रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो भूमिका चावला के साथ इनका अफेयर रहा था। वह एक फिल्म के लिए 18 से 20 करोड़ फीस लेते हैं। उनको टॉलीवुड का सलमान खान भी कहा जाता है। कहा जाता है कि वे जिस फिल्म में भी काम करते हैं वो सुपरहिट हो जाती है।
यह खबर भी पढ़े: विवादों में फंसी वेब सीरीज 'पाताल लोक', प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा को भेजा लीगल नोटिस
from Entertainment News https://ift.tt/3e2uKuE
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments