अक्षय कुमार की पृथ्वीराज की शूटिंग रुकी, वजह बनी करणी सेना
नई दिल्ली । अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'पृथ्वीराज' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। जिसमें वह पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों राजस्थान में चल रही थी, जिसे श्री राजपूत करणी सेना के लोगों ने रोक दिया है। खबरों के मुताबिक, करणी सेना की मांग है कि मेकर्स द्वारा यह लिखित आश्वासन दिया जाए कि इस फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।
इसके अलावा ऐसा ना करने पर उन्होंने पूरे भारत में फ़िल्म की शूटिंग रोकने की चेतावनी भी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक करणी सेना के सदस्य महिपाल सिंह मकाराना के नेतृत्व में 'पृथ्वीराज' फिल्म के सेट पर पहुंचे। करणी सेना ने निर्देशक को जयपुर के पास जमवारामगढ़ गांव में शूटिंग रोकने के लिए कहा। हालांकि, उस समय सेट पर अक्षय कुमार मौजूद नहीं थे, जब करणी सेना सेट पर प्रोटेस्ट कर रही थी।
करीब दो साल पहले करणी सेना ने फिल्म 'पद्मावत' का भी जमकर विरोध किया था। इसके नाम को 'पद्मावती' से बदलकर 'पद्मावत' करना पड़ा। फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ मारपीट भी हुई वहीं फिल्म को अंत तक राजस्थान में रिलीज नहीं होने दिया गया।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' इस महीने की 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोवायरस के फैलने के कारण फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। इस फिल्म की नई रिलीज का भी कोई खुलासा नहीं हुआ है।
यह खबर भी पढ़े:कंगना की बहन रंगोली ने ऋतिक पर किया वॉर, बोलीं- आज कहता है हम आपके हैं कौन?
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2wfEZLV
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments