Republic Day 2021: कर चले हम फिदा जानों तन साथियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता -निर्देशक और एक्टर मनोज कुमार के कहने पर प्रेम धवन ने फिल्म शहीद के लिये संगीत निर्देशन किया। यूं तो फिल्म शहीद के सभी गीत सुपरहिट हुये लेकिन 'ऐ वतन ऐ वतन' और 'मेरा रंग दे बंसती चोला' आज भी श्रोताओं के बीच शिद्दत के साथ सुने जाते हैं। भारत-चीन युद्ध पर बनी चेतन आंनद की वर्ष 1965 में प्रदर्शित फिल्म हकीकत भी देशभक्ति से परिपूर्ण फिल्म थी।
मोहम्मद रफी की आवाज में कैफी आजमी का लिखा यह गीत 'कर चले हम फिदा जानों तन साथियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' आज भी श्रोताओं में देशभक्ति के जज्बे को बुलंद करता है। देशभक्ति से परिपूर्ण फिल्में बनाने में मनोज कुमार का नाम विशेष तौर पर उल्लेखनीय है। शहीद ,उपकार, पूरब और पश्चिम, क्रांति , जय हिंद, द प्राइड जैसी फिल्मों में देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत के गीत सुन आज भी श्रोताओं की आंखें नम हो जाती हैं। जे.पी.दत्ता और अनिल शर्मा ने भी देशभक्ति के जज्बे से परिपूर्ण कई फिल्मों का निर्माण किया है।
इसी तरह गीतकारों ने कई फिल्मों में देशभक्ति से परिपूर्ण गीतों की रचना की है इनमें 'जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वो भारत देश है मेरा', 'ए वतन ऐ वतन तुझको मेरी कसम', 'नन्हा मुन्ना राही हूं देश का सिपाही हूं', 'है प्रीत जहां की रीत सदा मैं गीत वहां के गाता हूं', 'मेरे देश की धरती सोना उगले', 'दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिये', 'भारत हमको जान से प्यारा है', 'ये दुनिया एक दुल्हन के माथे की बिंदिया ये मेरा इंडिया', 'सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है', 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', 'जिंदगी मौत ना बन जाये संभालो यारों सरफरोश', 'मां तुझे सलाम' और 'थोड़ी सी धूल मेरी धरती की मेरे वतन की' प्रमुख हैं।
यह खबर भी पढ़े: Republic Day 2021: परेड में पेश होंगी 17 राज्यों की झांकी, जानें राजपथ पर कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल...
from Entertainment News https://ift.tt/3a0IeXC
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments