Responsive Ad

कन्नड़ एक्ट्रेस जयश्री रमैया ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, 2020 में मांगी थी इच्छामृत्यु

नई दिल्ली। कन्नड़ फिल्मों की एक्ट्रेस जयश्री रमैया ने सोमवार को बेंगलुरू के ओल्ड ऐज ऐंड रिहैबिलिटेशन सेंटर में खुदखुशी कर ली है। उनका शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। बताया जा रहा है कि जयश्री काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रही थीं। उनका इलाज बेंगलुरू के संध्या किरण आश्रम में चल रहा था। जयश्री के निधन से कन्नड़ फिल्‍म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है।

जयश्री रमैया बिग बॉस सीजन 3 की कंटेस्टेंट थीं। साल 2020 से ही वे काफी परेशानियों का सामना कर रही थीं। साल 2020 में सोशल मीडिया पर उन्होंने इसका संकेत भी दिया था कि वे मानसिक रूप से ठीक महसूस नहीं कर रही हैं। बता दें कि पिछले साल जयश्री रमैया ने फेसबुक पोस्ट के जरिए डिप्रेशन की जानकारी दी थी।  

उन्होंने साल 2020 में सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि वे डिप्रेशन और इस संसार को क्विट कर रही हैं। इसके बाद से उनके फैन्स और शुभ चिंतक काफी चिंतित हो गए थे। बाद में उन्होंने लोगों की तसल्ली के लिए लिखा था कि मैं एकदम ठीक हूं और महफूज हूं। सभी को मेरा प्यार।  

जानकारी के मुताबि‍क जयश्री जिंदगी से जंग हार गईं और उन्होंने जीवन से तंग आकर सुसाइड करने का निर्णय लिय। इससे पहले 25 जुलाई, 2020 को जयश्री सोशल मीडिया हेंडल पर लाइव आई थीं और उन्होंने कहा था कि- मैं ये सब पब्लिसिटी के लिए नहीं कर रही। मैं सुदीप सर से भी किसी तरह की फैनेंशियल हेल्प नहीं चाह रही हूं। मैं सिर्फ अपनी मौत चाहती हूं क्योंकि मैं अब डिप्रेशन का और सामना नहीं कर सकती। मेरी माली हालत ठीक है पर मैं डिप्रेशन में हूं। मैं पर्सनल फ्रंट पर स्ट्रगल कर रही हूं। मैं बचपन से ही इसका सामना कर रही हूं और इससे बाहर निकल पाने में असमर्थ रही हूं। 

यह खबर भी पढ़े: साउथ एक्ट्रेस प्रज्ञा जैसवाल का बॉलीवुड में डेब्यू, सलमान खान के साथ कर रही पहली फिल्म



from Entertainment News https://ift.tt/3ohh2J5
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments