शादी के बाद मुंबई पहुंचे विक्की और कैटरीना, हाथों में हाथ डाले एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट
मुंबई। न्यूली मैरिड कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ जहां शादी के बाद एक-एक कर हर रोज अपनी शादी की बेहद ही खूबसूरत फोटोज़ से फैंस को रूबरू करवा रहें हैं, वहीं कल यह कपल मुंबई वापस लौट आया है। दोनों को कल मुंबई में प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
एयरपोर्ट के बाहर यह न्यूली मैरिड कपल एक-दूजे के हाथों में हाथ डाले बेहद ही खुश दिखाई दे रहे थे। यहां तक की दोनों ने मीडिया को कई पोज भी दियें। इस दौरान नवी नवेली दुल्हन कैटरीना का लुक सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा था, और फैंस तो जमकर कैट के इस लुक की तारीफ कर रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: भारत में इस जगह नहीं होती हनुमान जी की पूजा, नाम लेना भी है गुनाह
कैटरीना हाथों में लाल चूड़ा, मांग में सिंदूर और खूबसूरत सूट पहने और साथ ही होठों पर प्यारी मुस्कान लिए ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दीं, जिसमें वह बेहद ही कमाल की लग रहीं थी। वहीं विक्की कौशल इस दौरान फॉर्मल लुक में नजर आए।
एयरपोर्ट के बाहर निकलते ही दोनों ने इकट्ठी हुईं मीडिया को नमस्ते किया और साथ ही कई पोज भी दिए। दोनों के एयरपोर्ट की ये तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकें है और लोगों इस एडोरबल कपल खूब तारीफ कर रहें हैं।
यह खबर भी पढ़ें: यहां के लोग ज्यादा नशा करने के लिए सिगरेट में भरकर पीते है बिच्छू
विक्की और कैटरीना 9 दिसंबर को शाही अंदाज में सात फेरे लिए। इस न्यूलीवेड कपल की तस्वीरें हर तरफ छाई हुई है और हर किसी का दिल इन तस्वीरों ने लूट लिया है। शादी के बाद दोनों को पती-पत्नी के रूप में पहली बार आज स्पॉट किया, इस दौरान दोनों के चेहरे की मुस्कुराहट देखने लायक थी।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/322Isgy
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments