Responsive Ad

अक्षय कुमार ने खत्म की आनंद एल राय की फिल्म 'रक्षाबंधन' की शूटिंग

मुंबई। अक्षय कुमार एक ऐसे हीरो है जो साल में आराम से 6-7 फिल्में शूट करते है। जिस स्पीड से वह एक प्रोजेक्ट को खत्म करते है उसका कोई जवाब नहीं है। अभी तीन दिन पहले ही उन्होंने पूजा एंटरटेनमेंट के साथ 'प्रोडक्शन 41' की शूटिंग खत्म की थी और अब उन्होंने आनंद एल राय की फिल्म 'रक्षाबंधन' की शूटिंग खत्म कर दी है। 

अक्षय ने यह खबर अपने फैंस को देते हुए लिखा, "ये पोस्ट आनंद एल राय और मेरे लिए जो हमने रक्षाबंधन फिल्म की शूटिंग के दौरान किया -हंसो जैसे कल न हो। और कल रात जब हमने फिल्म शूट खत्म की तो हलकी सा दुख था। अब अगली फिल्म की और। नया दिन, नया रोलर कोस्टर। "

रक्षाबंधन भाई बहन  के रिश्ते पर आधारित एक फिल्म है। इस फिल्म को आनंद एल रे डायरेक्ट कर रहे है और इसको हिमांशु शर्मा ने लिखा है। फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर लीड रोल में नजर आएँगी। इनके साथ साथ फिल्म में सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना, सादिया खतीब और स्मृति श्रीकांत अक्षय की बहनों के रूप में नजर आएँगी। फिल्म 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। 

यह खबर भी पढ़ें: इस मंदिर में रहते हैं 25 हजार से भी ज्यादा चूहें, भक्तों को पाव रखने की भी नहीं मिलती जगह

फिल्म को कलर येलो प्रोडक्शन ने  केप ऑफ़ गुड फिल्म्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह अक्षय की आनंद एल राय के साथ दूसरी फिल्म है। वह उनकी फिल्म 'अतरंगी रे' में धनुष और सारा अली खान के साथ नजर आएंगे।

 

यह खबर भी पढ़ें: आखिर क्या हैं मिस्र देश की रानियों की खूबसूरती का राज, जिसकी वजह से रहती थी हमेशा जवान

वर्कफ्रंट पर, अक्षय के पास कई फिल्में है जो रिलीज होने के लिए तैयार है। उनकी फिल्म  'सूर्यवंशी' 5 नवंबर 2021 को रिलीज हो रही है। 'अतरंगी रे ' जल्दी ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी , 'पृथ्वीराज' 21 जनवरी 2022 को रिलीज होगी, 'बच्चन पांडे' 4 मार्च 2022 को रिलीज होगी और 'रामसेतु' 24 अक्टूबर  2022 को रिलीज होगी।

जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3iTP7PG
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments