काजोल की फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' के रिलीज़ को हुए पूरे तीन साल
मुंबई। काजोल को स्क्रीन पर देखना हमेशा ही उनके फैंस के लिए ट्रीट होती है। भले ही अब वह अपनी फिल्मों को लेकर काफी सेलेक्टिव हो गयी है लेकिन जब भी वह बड़े परदे पर आती है तो उनकी परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ होती है। आज उनकी फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' के रिलीज़ को तीन साल पूरे हो गए है। फिल्म 12 अक्टूबर 2018 में रिलीज़ हुई थी। काजोल ने फिल्म की कुछ झलकियां शेयर करके किया फिल्म को याद।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,"देखो मुझे मेरी यादो की अलमारी में क्या मिला #हेलीकॉप्टर ईला' के तीन साल '
यह खबर भी पढ़ें: इस देश में लड़कियों को सुन्दर बनाने के लिए निभाई जाती है अनूठी परंपरा, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
फिल्म हेलीकॉप्टर ईला को प्रदीप सरकार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में काजोल लीड रोल में नजर आयी और वह एक एस्पाइरिंग सिंगर होती है और एक सिंगल मदर जो 'हेलीकॉप्टर पैरेंट' होती है। फिल्म को मितेश शाह और आनंद गांधी ने लिखा है। यह फिल्म आनंद गांधी के गुजरती प्ले 'बेटा, कागड़ो' पर आधारित है।
फिल्म को क्रिटिक और ऑडियंस से मिक्स रिव्यु मिले थे लेकिन फिल्म में काजोल की जमकर तारीफ हुई थी।
यह खबर भी पढ़ें: परिजनों ने कर दिया था अंतिम संस्कार, 10 दिन बाद घर लौटा तो सब चौंके, बोला- भूत नहीं हूं
अभी हाल ही में काजोल ने अपनी अगली फिल्म 'द लास्ट हुर्रा' की घोषणा की। फिल्म को रेवती डायरेक्ट करेंगी। फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है। यह एक माँ की कहानी है जो अपने सफर में कई मुश्किलों का सामना करती है और हर मुश्किल को पार करती है।इसको प्रोड्यूस सूरज सिंह और श्रद्धा अग्रवाल करेंगे। फिल्म का प्री प्रोडक्शन शुरू हो गया है और जल्दी ही फिल्म की शूट शुरू होगी।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3iWjAN4
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments