ऐश्वर्या राय बच्चन ने अमिताभ बच्चन को बेटी आराध्या की तरफ से दी जन्मदिन की बधाई
मुंबई। कल मेगास्टार अमिताभ बच्चन का 79 वा जन्मदिन था और दुनिया भर से लोगों ने कल उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी। बिग बी का जन्मदिन उनके फैंस के लिए किसी त्यौहार के दिन से कम नहीं होता है। फैंस के साथ साथ इंडस्ट्री के सभी सितारों ने उन्हें जन्मदिन की विशेस दी। देर रात ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी अपनी बेटी आराध्या की तरफ से दादू के लिए लिखा एक बहुत प्यारा नोट।
ऐश्वर्या ने अमिताभ और आराध्या की फोटो शेयर करते हुए लिखा," हैप्पी हैप्पी बर्थडे डियरेस्ट डार्लिंग दादाजी-पा। लव यू फॉरएवर एंड बियॉन्ड। “
ऐश्वर्या, अभिषेक और उनकी बेटी आराध्या सोमवार को ही अपने पेरिस और दुबई के ट्रिप से वापिस मुंबई पहुंचे। वे तीनो बिग बी के जन्मदिन के अवसर पर ही घर लौटे। अभिषेक ने भी कल अपने पापा को जन्मदिन विश करते हुए लिखा था ,"मेरे हीरो, मेरे आइडल, मेरे दोस्त, मेरे पापा। हैप्पी बर्थडे डैड। लव यू। “
यह खबर भी पढ़ें: यहां कोरोना लॉकडाउन नियमों को तोड़ने पर मिल रही यह अनोखी सजा
कल अपने जन्मदिन पर बिग बी अपने घर के बाहर आये और उन्होंने अपने फैंस को धन्यवाद दिया। दूर दूर से लोग उनकी एक झलक देखने के लिए कल उनके घर के बाहर पहुंचे थे। कोरोना शुरू होने के बाद से कल पहली बार अमिताभ बच्चन अपने घर से बाहर फैंस से मिलने के लिए आये।
यह खबर भी पढ़ें: अनोखी शादी: बाराती में आए युवक को दूल्हे की जगह मंडप पर बैठा करा दिया विवाह
वर्कफ्रंट पर, बिग बी के पास काफी फिल्में है। वह अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे। वह अजय देवगन की फिल्म 'मे डे' में भी नजर आएंगे और साथ साथ नागराज मंजुले की स्पोर्ट्स ड्रामा 'झुण्ड' में भी वह नजर आएंगे।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2YPUOal
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments