शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी से की 75 करोड़ रुपए की मांग, लगाया मानसिक उत्पीड़न और शोषण का आरोप
मुंबई। हाल ही में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा पर मानहानि का मुकदमा दायर किया था। अब इसका जवाब देते हुए अभिनेत्री शर्लिन ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को एक लीगल नोटिस भेजा है। इस बात की जानकारी उन्होने न्यूज हेल्पलाइन से बातचीत करते हुए दी।
शर्लिन ने कहा कि, "राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने मुझे धमकी दी हैंl उन्हों ने मुझे अंडरवर्ल्ड से भी धमकी दिलवाई हैl अब उन्होंने मानहानि का मामला नोटिस भेजा है लेकिन मैं डरने वाली नहीं हूंl मैने इसके जवाब में उनको अब अपनी तरफ से लीगल नोटिस भेजा है। मैं पुलिस से निवेदन करती हूं कि वह मेरा बयान दर्ज करें ताकि इस मामले को आगे बढ़ाया जाएl मैंने 75 करोड़ रुपए मानसिक उत्पीड़न करने के आरोप में मांगे हैं।"
यह खबर भी पढ़ें: इस रहस्यमय झील के पास आज तक कोई गया वह लौट कर वापस नहीं आया
आगे बातचीत करते हैं शर्लिन ने कहा कि , "यहां पर मैं अपने नोटिस के रिप्लाई की पहली और अंतिम पेज की फोटो दे रही हूंl मेरी टीम ने 23 अक्टूबर 2021 को राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को मानहानि मामले में जवाब दिया हैl"
यह खबर भी पढ़ें: दुनिया में इन चीजों का जवाब विज्ञान के पास भी नहीं है?
शर्लिन चोपड़ा ने इस बात पर जवाब देते हुए कहा कि, एक महिला जिसका शोषण हुआ है उसे अपनी आवाज उठाने के लिए सजा नहीं दी जा सकती, ना ही उसका गलत फायदा उठाया जा सकता हैl मुझे आत्म सम्मान बचाने का पूरा अधिकार होता है और यह अधिकार मुझे मेरा संविधान देता हैं।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3Gubq8Q
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments