रिलीज हुआ सत्यमेव जयते 2 का 'मेरी जिंदगी है तू' सॉन्ग
मुंबई। जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार की अपकमिंग फिल्म "सत्यमेव जयते 2" को लेकर काफी बज बना हुआ है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है और अब आज फिल्म का फर्स्ट सॉन्ग 'मेरी जिंदगी है तू' भी जारी कर दिया गया है।
जब 'मेरी जिंदगी है तू' गाने का टीज़र सामने आया था, तब दिव्या और जॉन की जोड़ी को एकसाथ काफी पसंद किया गया और अब जब गाना रिलीज हो गया है तो ऑडियंस इस नयीं ऑनस्क्रीन जोड़ी पर जमकर प्यार लुटा रहें हैं।
जॉन अब्राहम ने गाने के रिलीज होने की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने गाने की एक छोटी सी क्लिप शेयर की और लिखा, "सच कहूं तेरे नाम पे दिल धड़कता है आज भी, देख के तुझे एक दफा, फिर किसी को देखा ना कभी। #मेरीजिंदगीहैतू. .... सॉन्ग आउट नाउ।"
यह खबर भी पढ़ें: देव सोने और जागने का रहस्य, जानिए इस युगों पुरानी परंपरा का राज
गाने में दुल्हन के रूप में सजी दिव्या खोसला कुमार बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं जॉन व्हाइट कुर्ता और पैजामा पहने काफी हैंडसम लग रहें हैं। इस रोमांटिक गाने को सिंगर नीति मोहन, जुबिन नौटियाल और रोचक कोहली ने अपनी आवाज दी है, म्यूजिक भी रोचक ने ही दिए है जबकि लिरिक्स मनोज मुंतशिर ने लिखें हैं।
यह खबर भी पढ़ें: भगवान गणेश की सूंड की मान्यता और चूहा कैसे बना वाहन, जानिए
फिल्म का डायरेक्शन मिलाप मिलन जावेरी ने किया है। साथ ही उन्होंने इसकी कहानी भी लिखी है। दमदार एक्शन से भरपूर यह फिल्म 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
चेक आउट द सॉन्ग
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2XVCV9O
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments