कंगना रनौत की 'थलाइवी' का ट्रेलर रिलीज, जयललिता के फिल्मी करियर और राजनीतिक संघर्ष की कहानी
नई दिल्ली। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। आज कंगना का 34 वां जन्मदिन भी है। यह फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की बायॉपिक है। जिसमें कंगना मुख्य किरदार में है। कंगना के साथ फिल्म में तमिल सुपरस्टार अरविंद स्वामी भी है।
'थलाइवी' के ट्रेलर में जयललिता के फिल्मी करियर और राजनीतिक संघर्ष को दिखाया गया है। किस तरह जयललिता ने एक महिला के तौर पर संघर्ष करते हुए राजनीति में फर्श से अर्श तक का सफर पूरा किया। ट्रेलर में जयललिता की एमजीआर से नजदीकी, राजनीति में आना और फिर संघर्ष करते हुए मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने के सफर को दिखाया गया है।
एक यंग डाइनैमिक लीडर के तौर पर कंगना काफी कॉन्फिडेंट लग रही हैं। पॉलिटिकल लीडर के तौर पर कंगना के डायलॉग्स जरूर आपको प्रभावित करेंगे। फिल्म में पूरी तरह से जयललिता को एक करिश्माई व्यक्ति के तौर पर दिखाया गया है।
फिल्म में कंगना के मेकअप में काफी प्रॉस्थेटिक्स का इस्तेमाल किया गया है जो बेहद अजीब लग रहा है। कंगना का गेटअप कहीं-कहीं काफी अजीब लगा है। फिल्म के ट्रेलर से पता चलता है कि यह काफी नाटकीय होगी और इसमें जयललिता के जीवन के केवल पॉजिटिव्स दिखाकर एक हीरो के तौर पर स्थापित करने का प्रयास किया गया है।
'थलाइवी' का डायरेक्शन विजय ने किया है। यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज की जाएगी। कंगना की इस फिल्म को 23 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2NGNYym
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments