34 की हुईं बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना रनौत, शेयर किया खास पोस्ट
नई दिल्ली। बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना रनौत आज अपना 34 वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उन्होंने फैंस के साथ अपने जीवन और 34 की उम्र के अनुभव को साझा किया है। कंगना रनौत ट्विटर पर अपने अनुभव को साझा करते हुए लिखा-''वे कहते हैं कि महिला की एक उम्र होती है। यह दुनिया केवल बिना दिमाग वाली स्वीट 16 टाइप लड़कियों को तवज्जो देती है। समझदार और बुद्धिमान महिलाएं किसी आदमी की घर संभालती हैं जो उन्हें अपना सरनेम दे सकता है। वे बहुत सी बातें कहते हैं जो मुझे परेशान करती थीं कि मेरे साथ क्या होगा और मैं कहां जाऊंगी।'
They said a woman has a shelf life, this world only values young sweet 16 type girls with no brains,mature and wise woman can only belong to a household to a man who can give them a surname.They said many things it made me anxious, what will happen to me, where will I go (cont) pic.twitter.com/M3qrgqGaDF
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 23, 2021
कंगना ने अपने इस ट्वीट को आगे बढ़ाते हुए लिखा-'आज मैं 34 साल की हो गई हूं और उन्होंने मुझे कभी नहीं बताया कि मैं 34 साल की उम्र में अपने करियर के शिखर पर पहुंच जाऊंगी। मुझे मेरी कला के लिए शोहरत मिलेगी और मेरे एक्सपीरियंस को तवज्जो दी जाएगी और मेरी उम्र या वैवाहिक स्थिति से किसी को कोई मतलब नहीं होगा। मैं सुपर ह्यूमन की तरह महसूस कर रही हूं जिसके पास असाधारण क्षमताएं हैं।'
इसके बाद कंगना ने अपने अगले ट्वीट में लिखा-'मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि मेरी बॉडी बहुत मोटी या पतली है, मुझे कामुक दिखने में अच्छा लगता है और मुझे अपनी सेक्सुएलिटी के साथ काफी सहज हूं, मुझे पिंपल्स या पीरियड्स से कोई शिकायत नहीं है और किसी के पास इतनी ताकत नहीं है कि वह मुझे मेरे बारे में बुरा अहसास कराए, ये बात उन्होंने मुझे कभी नहीं बताई।'
यह खबर भी पढ़ें: नागा साधु बनने के लिए महिलाओं को इस कठिन ब्रम्हचर्य का करना पड़ता पालन
इसके बाद कंगना ने लिखा-'झुर्रियां और सफेद बालों की शुरुआत अच्छी लगती है। यह मेरे चरित्र को बेहतर बनाएंगे और ताकत ही मेरी खूबसूरती बन जाएगी। तो मैं सभी लड़कियों को बताना चाहती हूं कि सुन लो, 34 साल की उम्र में अच्छा लग रहा है और दुनिया बेहद खूबसूरत लग रही है। मेरी मां को धन्यवाद जिन्होंने मुझे जन्म दिया।'
कंगना रनौत की इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इसपर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कंगना रनौत फिल्म जगत में अपने शानदार अभिनय के साथ -साथ अपने बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं। वर्कफ़्रंट की बात करें तो कंगना जल्द ही सर्वेश मेवाड़ा की फिल्म 'तेजस' में नजर आयेंगी। इस फिल्म के अलावा कंगना निर्देशक ए.एल विजय की फिल्म 'थलाइवी' और रजनीश घई की फिल्म 'धाकड़' में भी वह अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन करने वाली हैं।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3sfnVgX
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments