बॉलीवुड के इन बड़े सुपरस्टार्स ने भी की हैं बी ग्रेड फिल्में, अमिताभ बच्चन को तो करना पड़ा था कई आलोचनाओं का सामना
डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़े-बड़े कलाकारों को बी-ग्रेड फिल्मों में काम करना पड़ा है। ऐसे ही आज हम आपको ऐसे स्टार्स के बारें में बताएंगें, जिन्होंने पैसे कमाने के लिए में बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया और ऐसे-ऐसे सीन दिए जिन्हें देख हर कोई दंग रह गया।
- सुपरस्टार राजेश खन्ना ने कई हिट फिल्में दी हैं। लेकिन करियर के आखिरी दिनों में उन्होंने एक बी ग्रेड फिल्म वफा: ए डेडली लव स्टोरी में काम किया था। इस फिल्म में एक नहीं बल्कि बहुत सारे बोल्ड सीन्स थे।
- अक्षय कुमार ने भी अपने फिल्मी कॅरियर के शुरुआत में पापड़ बेले हैं। फिल्मी कॅरियर की शुरुआत में खिलाड़ी कुमार ने ‘मिस्टर बॉंड’ नाम से फिल्म किया। यह फिल्म बी ग्रेड की थी। इस फिल्म में अक्षय के बोल्ड सीन पर आज भी चर्चा होती है।
- डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती भले ही अब एक बड़ा नाम हैं। मगर जब उनका करियर खराब वक्त से गुजर रहा था तब उन्होंने क्लासिक डांस ऑफ लव नाम की एक फिल्म में काम किया था। फिल्म में उनके बेहद ही बोल्ड सीन्स थे।
- ममता कुलकर्णी ने भी बी ग्रेड की फिल्म की है। उस समय ममता फिल्मी दुनिया में नई थी। एक जमाने में बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक ममता कुलकर्णी ने ‘डिवाइन टेम्पल खजूराहो’ नाम की बी ग्रेड फिल्म की है।
- संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने कई बी ग्रेड फिल्मों में काम किया है। मान्यता दत्त ने बॉलीवुड में भी कई बोल्ड सीन्स और आईटम नंबर दिए हैं।
- अमिताभ बच्चन ने बूम में कामकर अपने फैंस को चौंका दिया था। इसके लिए उन्हें कई आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा। इसमें कई बड़े सितारों ने काम किया था।
यह खबर भी पढ़े: Horror Films: हॉलीवुड के ये फिल्में हो चुकी हैं कई देशों में बैन, भूल कर भी ना देखें, वरना जा सकती हैं जान!
from Entertainment News https://ift.tt/342QDaH
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments