Responsive Ad

इस रेप सीन को करने के बाद काफी डर गई थी माधुरी दीक्षित, कट बोलने पर भी नहीं हटा था ये खूंखार विलेन

डेस्क। बॉलीवुड के इतिहास में अनगिनत ऐसे किस्‍से हुए हैं जिन्‍हें जानकर आपको जरूर हैरानी होगी। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की एक फिल्म 'प्रेम प्रतिज्ञा' साल 1989 में रिलीज हुई थी। इस फ‍िल्‍म में लीड रोल में माधुरी दीक्ष‍ित के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, विनोद मेहरा और विलेन के रूप में रंजीत नजर आए थे। वहीं यह फिल्म सुपरहिट गई थी और इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ एक रेप सीन फिल्माया गया था जो सच में हो गया था।  

Madhuri

कहा जाता है माधुरी दीक्षित को जब डायरेक्‍टर ने इसके बारे में बताया था तो वह डर के मारे सहम गई थीं और इसे करने से इंकार कर रहीं थीं लेकिन कहानी के मुताबिक रेप सीन की जरूरत थी और माधुरी इसके लिए तैयार भी थीं। वहीं रंजीत की छवि एक खूंखार विलेन की थी उस समय माधुरी उनसे बहुत डरती थी ऐसे में जब सीन शूट हुआ था माधुरी दीक्ष‍ित काफी डर गईं और उन्‍होंने विलेन रंजीत को यह कहकर अलग कर दिया कि मुझे हाथ मत लगाना। 

Madhuri

एक रिपोर्ट के अनुसार रंजीत ने सीन में माधुरी के साथ जबरदस्‍ती की थी और वो तय स्‍क्र‍िप्‍ट के हिसाब से ज्‍यादा रिएक्‍ट कर रहे थे ज‍िसकी वजह से माधुरी दीक्ष‍ित को ताकत के साथ उनको खुद से अलग करना पड़ा। कहा जाता है उस समय रंजीत हद से आगे बढ़ गए थे और कट बोलने पर वह नहीं रुके थे इस कारण माधुरी उनसे डर गईं थीं और खुद को हाथ लगाने से इंकार कर दिया था। 

यह खबर भी पढ़े: बॉलीवुड के इन बड़े सुपरस्टार्स ने भी की हैं बी ग्रेड फिल्में, अमिताभ बच्चन को तो करना पड़ा था कई आलोचनाओं का सामना



from Entertainment News https://ift.tt/3gNwOJP
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments