इवेंट में निया शर्मा ने रवि दुबे को बताया 'बेस्ट किसर', पत्नी सरगुन का आया ये रिएक्शन
नई दिल्ली। टीवी की खूबसूरत और एशिया की सेक्सीएस्ट वुमेन की लिस्ट में शामिल हो चुकी एक्ट्रेस निया शर्मा ने हाल ही में एक इवेंट में अपने शो 'जमाई 2.0' के को-एक्टर रवि दुबे के बारे में खुलासा किया है। निया ने रवि को 'बेस्ट किसर' कहा था। उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया और कई फैंस इस पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
निया के इस बयान पर रवि दुबे और उनकी पत्नी सरगुन का रिएक्शन सामने आया है। निया शर्मा और रवि दुबे की नई वेब सीरीज 'जमाई 2.0' में इन दोनों के काफी इंटीमेट सीन्स हैं। इस शो में इन दोनों के किसिंग सीन भी हैं जिनमें एक अंडर वाटर किसिंग सीन भी शामिल है।
माँ बनी सौतन! सास ने दिया दामाद के बच्चे को जन्म, फिर बेटी ने मां से...
इस शो के बारे में बात करते हुए निया ने रवि को 'बेस्ट किसर' कह कर बुलाया। रवि दुबे की पत्नी और पंजाबी फिल्मों की सुपरस्टार एक्ट्रेस सरगुन मेहता ने अब निया के इस बयान पर अपना रिएक्शन दिया है। निया ने उनके इस बयान को पॉजेटिव लेते हुए एक अच्छी को-एक्टर होने के लिए आभार जताया है।
टाइम्स नाउ से बात करते हुए रवि दुबे ने कहा, 'मेरा मुंह खुला का खुला रह गया। सच तो ये है कि मुझे निया काफी पसंद है निया ये बात अच्छे से जानती है। सिर्फ मैं ही नहीं, सरगुण और मैं हम दोनों उसे बहुत पसंद करते हैं। जब हमने वो वीडियो देखा तो हम खूब हंसे क्योंकि हम निया को अच्छे से जानते हैं।'
रवि ने आगे कहा, 'मैं इसे सिर्फ कॉम्पलीमेंट की तरह लेता हूं क्योंकि जैसा मैंने कहा जो भी वो कहती है, वह बात सिर्फ निया ही कह सकती है और इसलिए मुझे वह लड़की पंसद है। इसलिए इस सारे मामले में कही भी कुछ गलत या बुरा नहीं है।'
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3q40apX
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments