Responsive Ad

पीएम मोदी ने अनुपम खेर को लिखी चिठ्ठी, लिखा- आपका पूरा परिवार मुश्किल घड़ी में टूटा नहीं और...

नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अनपुम खेर की किताब योर बेस्ट डे इज टूडे  को कई लोगों ने पसंद किया है, अब इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी नाम शामिल हो गया है। इस किताब को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनुपम खेर को एक चिट्ठी लिखी और किताब की तारीफ की है।

पीएम मोदी ने चिट्ठी में लिखा, 'किताब की शुरुआत में हीं आपने बताया है कि दिया गया टाइटल असल में आपकी मां की वो सीख है जो आपको बचपन से मिली है। आपकी मां दुलारी की सकारात्मकता ही है, जो आज भी आप सफलता की बुलंदियों को छू रहे हैं। मुझे लगता है कि उसी ताकत की वजह से आप और आपका पूरा परिवार मुश्किल घड़ी में टूटा नहीं और मजबूती से खड़ा रहा।'

हर एक लड़की को रहती है ऐसे लड़कों की तलाश !

पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का भी जिक्र करते हुए लिखा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि भारत और हर भारतीय का इस धरती पर योगदान बहुत अहम साबित होने वाला है। यही से मैं कहता हूं कि आत्मनिर्भर भारत की शुरुआत होती है।' 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चिट्ठी पाकर अनुपम खेर भावुक नजर आए और सोशल मीडिया पर इस चिट्ठी को साझा करते हुए उन्होंने पीएम मोदी को शुक्रिया कहा। अनुपम खेर ने लिखा,'आपकी इस चिट्ठी के लिए दिल से शुक्रिया। मैं बहुत खुश हूं कि आपने मेरी किताब पढ़ने का समय निकाला। आप एक महान नेता हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि आपके पीएम रहते हुए देश जरूर जगत गुरु बनेगा।'

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप


 



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3q15Ill
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments