Horror Films: हॉलीवुड के ये फिल्में हो चुकी हैं कई देशों में बैन, भूल कर भी ना देखें, वरना जा सकती हैं जान!
डेस्क। आज हम हॉलीवुड की कुछ ऐसी हॉरर फिल्मों की बात करेंगें जो दर्शकों की नींद उड़ा देती हैं। इस कारण से यह फ़िल्में बैन कर दी गई हैं। कमजोर दिल वालों के लिए यह फिल्में जानलेवा साबित हो सकती हैं। चलिए जानते हैं इन फिल्मों के बारें में...
द ह्यूमन सेंटीपेड मानवीय अत्याचारों पर आधारित यह फिल्म यूके और ऑस्ट्रेलिया में बैन हैं। फिल्म में दिखाए गए सीन काफी उत्तेजक हैं जो किसी को भी विचलित कर सकते हैं।
'स्कारफेस' एक क्राइम बेस्ड फिल्म है जिसमें कई विचित्र कर देने वाले सीन फिल्माए गए हैं। माना जाता है कि इस फिल्म को देखने के बाद लोगों को कई दिनों तक नींद नहीं आती है।
'आई स्पिट ऑन योर ग्रेव' एक ऐसी लड़की की कहानी पर आधारित जिसका चार लोग रेप करते हैं, और फिर बड़ी बेरहमी से हत्या कर देते हैं।
'बॉटल रॉयल' एक जापानी फिल्म हैं जो साल 2009 में रिलीज हुई थी। फिल्म में कई खतरनाक खूनी सीन्स होने की वजह से इसे बैन कर दिया गया।
'हॉस्टल' फिल्म 'हॉस्टल' तीन पार्ट में रिलीज हुई थी। फिल्म का पहला पार्ट साल 2005 में रिलीज हुआ था। इस फिल्म की कहानी में दो छात्र यूरोप की यात्रा पर निकलते हैं इस दौरान वह एक ऐसे हॉस्टल में ठहरते हैं जहां पर डरावने रहस्य और भूतिया साया होता है। इस फिल्म को इसलिए बैन किया गया क्योंकि इसमें क्रिश्चियनिटी को लेकर कुछ आपत्तिजनक सीन्स फिल्माए गए थे।
'ए क्लॉकवर्क ऑरेंज' साल 1971 में रिलीज हुई थी। लेकिन अब इसे कई विचलित कर देने वाले सीन्स की वजह से बैन कर दिया गया है। आधारित नोवल पर आधारित यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे रेप और मर्डर के चलते जेल में बंद कर दिया जाता है और वह जेल से भागने की हरसंभव कोशिश करता रहता है।
यह खबर भी पढ़े: OMG! बॉलीवुड के लिए ये साल रहा काफी डरावना, वजह जानकर आपका भी दहल जाएगा दिल
from Entertainment News https://ift.tt/341FNSo
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments