Responsive Ad

बॉलीवुड में इन सुपरहिट गानों को एक ही बार में बिना किसी कट के कर लिया गया था शूट, आज भी मशहूर हैं ये 6 सॉन्ग

डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म के गानों की शूटिंग हफ्ते भर में होती है, तो कई बार 10-15 दिन या इससे ज्यादा भी लग जाते हैं। वैसे, आपको जानकर हैरानी होगी कि आज के वक्त के और पुराने दौर के कुछ ऐसे गाने हैं जो एक बार में ही शूट कर लिए गए थे लेकिन कुछ गाने ऐसे होते हैं, जो एक टेक में पूरे हो जाते हैं या बहुत कम समय में रिकॉर्ड हो जाते हैं। बॉलीवुड में ऐसे गाने रहे हैं, जो बहुत कम टाइम में रिकॉर्ड हुए हैं। चलिए जानते हैं इनके बारें में...  

bollywood

- फिल्म ऐतराज का गाना ‘आई वान टू मेक लव टू यू’ अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा पर फिल्माया गया था। ये गाना रोमांटिक गानों में गिना जाता है और करीब 4 मिनट का है। इस गाने को दोनों ही स्टार ने बिना किसी कट के शूट किया था।

bollywood

- शाहरुख खान की फिल्म ‘मैं हूं ना’ का मशहूर गाना ‘चले जैसे हवाएं’ में जायद खान और अमृता राव ने जमकर डांस किया है। कॉलेज कैंपस में इस गाने की शूटिंग हुई थी और इस गाने को दोनों ही एक्टरों द्वारा बिना ब्रेक के शूट किया था।

bollywood

- फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ का मशहूर पार्टी सॉन्ग ‘गल्लां गूड़ियां’ लोगों में बेहद पसंद किया जाता है। ये गाना एक शॉट में शूट हुआ था इस पूरे गाने की शूटिंग महज 5 मिनट में पूरी कर ली गई थी।

bollywood

- शाहरुख औऱ माधुरी की फिल्म अंजाम का गाना ‘चने के खेत में’ आज भी बेहद मशहूर है। इस फिल्म का एक और गाना ‘बरसों के बाद’ जो माधुरी और शाहरुख पर फिल्माया गया था उसकी शूटिंग एक बार में ही पूरी कर ली गई थी।

bollywood

- कैश फिल्म का गाना ‘ऐ छोरी जरा नच के दिखा’ किसी दौर में बेहद मशहूर गाना हुआ करता था। ये गाना पार्टी नंबर के तौर पर खूब चला था। इस गाने को भी बिना रुकावट के एक बार में शूट कर लिया गया था।

bollywood

- सुपरस्टार राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर पर फिल्माया गया बेहद मशहूर रोमांटिक गाना ‘रुप तेरा मस्ताना’ बिना किसी कट के एक बार में फिल्म लिया गया था। ये गाना आज भी बेहद रोमांटिक गानो में गिना जाता है। 

यह खबर भी पढ़े: देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिव्या के पति पर लगाए बड़े आरोप, बोलीं- गगन के कई अफेयर्स थे, शादी के 3 दिन बाद .. शेयर किए ये हैरान कर देने वाले चैट के स्क्रीनशॉट



from Entertainment News https://ift.tt/2W36IJ1
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments