Responsive Ad

VIDEO सांग गुजर जाएगा रिलीज, अमिताभ ने कहा- यह भी गुजर जाएगा...मजबूत रहिए...सुरक्षित रहिए

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की जंग में अमिताभ बच्चन द्वारा नैरेटेड वीडियो सांग 'गुजर जाएगा' रिलीज हुआ है। इस वीडियो सांग में हर इंडस्ट्री से जुड़े कई नामचीन चेहरे शामिल हैं। यह गाना 65 से ज्यादा सेलिब्रिटीज पर फिल्माया गया है। 

amitabh

इस वीडियो सांग को डॉक्टरों, नर्सों, पुलिस और हमारे राष्ट्र की सेवा करने वाले सभी लोगों को समर्पित किया गया है। अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर वीडियो सांग 'गुजर जाएगा' को शेयर कर लिखा-'यह भी गुजर जाएगा...मजबूत रहिए...सुरक्षित रहिए...सुरक्षा में रहिए...प्यार।'

वीडियो सांग के शुरू में अमिताभ बच्चन कहते हैं-'गुजर जाएगा, गुजर जाएगा, मुश्किल  बहुत है, मगर वक्त ही तो है, गुजर जाएगा, गुजर जाएगा, जिंदा रहना का ये जो जब्बा है, फिर उभर आएगा,  गुजर जाएगा, गुजर जाएगा, माना मौत चेहरा बदलकर आई है, माना मौत चेहरा बदलकर आई है, माना रात काली है, भयावह है, गहराई है, लोग दरवाजों पे, रास्तों पे रूके बैठे हैं, लोग दरवाजों पे, रास्तों पे रूके बैठे हैं, वहीं घबराए हैं, सहमे हैं छिपे बैठे हैं,  मगर यकीन रख,  मगर यकीन रख, ये बस लम्हा है, दो पल में बिखर जाएगा, जिंदा रहने का ये जो ज्ज्बा है, फिर असर लाएगा, मुश्किल बहुत है, मगर वक्त ही तो है, गुजर जाएगा, गुजर जाएगा।'

amitabh

'गुजर जाएगा' गाने को जय वर्मा ने लिखे और निर्देशित किए हैं। गाने में यह अहसास दिलाया गया है कि इस कठिन समय में आप अकेले नहीं हैं और ये वक्त भी गुजर जाएगा। वरुण प्रभु दयाल गुप्ता के इस गीत में रवीना टंडन, श्रेया घोषाल, कपिल शर्मा, सोनू सूद, सोनू निगम, शान, एकता कपूर, मनोज बाजपेयी, रिचा चड्ढा, मोनाली ठाकुर, महेश भूपति, सानिया मिर्जा, सनी लियोनी, सायंतानी घोष, लिएंडर पेस, दीपा मलिक, बाइचुंग भूटिया, विजेंद्र सिंह समेत अन्य सेलिब्रिटी नजर आ रहे हैं। 'गुजर जाएगा' के निर्माता वरुण प्रभुदयाल गुप्ता, जय वर्मा, विनय वशिष्ठ, टिना स्वय्यम हैं। 

यह खबर भी पढ़े: Lockdown: संकट के दौर में प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बने सोनू सूद, बसों के जरिए पहुंचाया घर



from Entertainment News https://ift.tt/3dGkU1n
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments