Responsive Ad

देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिव्या के पति पर लगाए बड़े आरोप, बोलीं- गगन के कई अफेयर्स थे, शादी के 3 दिन बाद .. शेयर किए ये हैरान कर देने वाले चैट के स्क्रीनशॉट

नई दिल्ली। कोरोना की चपेट में आने के बाद टीवी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर का सोमवार को निधन हो गया। उनके परिवार और करीबी दोस्त देवोलीना भट्टाचार्जी ने उनके पति गगन पर घरेलू हिंसा और दिव्या को तोड़ देने का आरोप लगाया है।  दिव्या के भाई लगातार गगन के खिलाफ सबूत शेयर करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं देवोलीना ने भी गगन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।  

उन्होंने कुछ दिन पहले ही एक वीडियो शेयर कर गगन को जेल भेजने की बात कही थी। वहीं अब उन्होंने फिर से एक वीडियो और कुछ चौंकाने वाली तस्वीरें शेयर की हैं। देवोलीना ने इंस्टाग्राम पर दिव्या के घाव की एक तस्वीर के साथ-साथ उनके पड़ोसियों द्वारा किए खुलासे और फैंस के साथ की गई चैट के का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। जिसमें सभी दिव्या के साथ गगन द्वारा घरेलू हिंसा किए जाने की बात कहते दिखाई दे रहे हैं। एक चैट में दिव्या ये भी कहती दिख रही हैं कि गगन के कई अफेयर्स भी थे और वो उन्हें ओपेन मैरिज के लिए जबरदस्ती भी कर रहे थे। 

वहीं वीडियो में देवोलीना ने खुलासा किया है कि गगन द्वारा दिव्या का बेल्ट से मारना बेहद आम बात थी। शादी के तीन दिन के अंदर ही उसने दिव्या का सिर फोड़ दिया था। वो उसके भाई को मार देने की धमकी देता था, वो कहता था कि उसके पास गन है... देवोलीना ने कहा कि इंडस्ट्री में आने के लिए गगन ने दिव्या का इस्तेमाल किया। उनका कहना है कि दिव्या के साथ गगन की गर्लफ्रेंड्स ने भी बात की है, उन मैसेजेस का भी उनके बाद सबूत है। देवो ने गगन से कहा कि दिव्या उनके नाम एनसी करवा कर गई हैं और अगर वो खुद को निर्दोष समझते हैं तो पुलिस स्टेशन में आकर बात करें। 

यह खबर भी पढ़े: 2020: सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाली फिल्मों की लिस्ट हुई जारी, पहले नंबर पर सुशांत की फिल्म



from Entertainment News https://ift.tt/2IDa9Df
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments