Responsive Ad

TRP Week 46 report: पहले नंबर पर एकता कपूर के सीरियल ने मारी बाजी, जानिए कौन सा शो किस नंबर पर रहा, देखें लिस्ट

नई दिल्ली। टीवी सीरियल्स की बार्क ने 46वें हफ्ते की रिपोर्ट जारी कर दी है। कौन सा शो किस नंबर पर रहा है और कौन से शो ने खराब प्रदर्शन किया। यह सभी बार्क की हर हफ्ते आने वाली रिपोर्ट में तय हो जाता है।

TRP

इस बार एकता कपूर के सीरियल कुंडली भाग्य ने फिर से नंबर एक पर वापसी कर ली है। टीआरपी के मामले में यह सीरियल पिछली रिपोर्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गया था, लेकिन एक बार फिर से कुंडली भाग्य ने नंबर एक पर वापसी कर ली है। इस सीरियल को कुल 12026 इम्प्रेशंस मिले हैं। 

TRP

दूसरे नंबर पर अनुपमां सीरियल आ गया है। स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला यह सीरियल पिछली रिपोर्ट में नंबर एक पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा था। अनुपमां सीरियल को कुल 10786 इम्प्रेशंस मिले हैं। 

TRP

सीरियल कुमकुम भाग्य तीसरे नंबर पर आ गया है। टीआरपी की पिछली रिपोर्ट में यह सीरियल दूसरे नंबर पर था, लेकिन अब यह सीरियल तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। कुमकुम भाग्य को कुल 10417 इम्प्रेशंस मिले हैं। 

TRP

चौथे नंबर पर स्टार उत्सव के सीरियल साथ निभाना साथिया ने अच्छी वापसी की है। पिछली रिपोर्ट में यह सीरियल टीआरपी की लिस्ट से बाहर था। साथ निभाना साथिया सीरियल को कुल 9445 इम्प्रेशंस मिले हैं।

TRP

इस बार टीआरपी के टॉप पांच में नए सीरियल इमली ने जगह बनाई है। यह सीरियल इसी महीने शुरू हुआ है, जिसको दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। इमली सीरियल को टीआरपी लिस्ट में कुल 8489 इम्प्रेशंस मिले हैं। 

यह खबर भी पढ़े: Title War: करण जौहर ने मधुर भंडारकर से मांगी माफी, लेकिन नहीं बदलेंगे टाईटल



from Entertainment News https://ift.tt/36aA1PJ
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments