शादी के बाद मौलाना मुफ्ती ने सना खान की फोटो शेयर कर लिखा ये खास मैसेज

नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ चुकी एक्ट्रेस सना खान ने कुछ दिनों पहले मौलाना मुफ्ती अनस संग निकाह कर सभी को हैरान कर दिया। अब मौलाना मुफ्ती ने सना के साथ फोटो शेयर कर उनके लिए स्पेशल मैसेज लिखा है।

मौलाना मुफ्ती ने लिखा, 'और तुम अपने रब की कौन-कौन सी नैमतों को झुठलाओगे। शुक्रिया मेरी लाइफ में आने के लिए और एक खूबसूरत जर्नी बनाने के लिए। थैंक्यू आपके प्यार और सपोर्ट के लिए।'

बता दें कि सना ने परिवारवालों की मौजूदगी में मौलाना मुफ्ती अनस के साथ सूरत में निकाह किया।


सना खान ने अपनी मेहंदी की तस्वीरें पोस्ट की हैं। इसके साथ लिखा है, अगर मेरा इश्क इतना पाक ना होता तो मेरी मेहंदी का कलर इतना डार्क ना होता।



एक्ट्रेस कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं जिसमें सलमान खान के साथ 'जय हो' भी शामिल है। वहीं 'बिग बॉस ', 'झलक दिखला जा' और 'फीयर फैक्टर' जैसे रिऐलिटी शोज में भी कंटेस्टेंट रह चुकी हैं।
यह खबर भी पढ़े: TRP Week 46 report: पहले नंबर पर एकता कपूर के सीरियल ने मारी बाजी, जानिए कौन सा शो किस नंबर पर रहा, देखें लिस्ट
from Entertainment News https://ift.tt/39kKABW
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments