Responsive Ad

Title War: करण जौहर ने मधुर भंडारकर से मांगी माफी, लेकिन नहीं बदलेंगे टाईटल

नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस को भेजे गए सभी नोटिसों को अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किये है। जिसमें करण की आगामी नेटफ्लिक्स सीरीज, 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' का जिक्र हैं। उन नोटिस पर अभी तक करण जौहर का कोई जवाब नहीं आया हैं। 

karan johar

बता दें, मधुर भंडारकर ने सोशल मीडिया के ज़रिए खुलासा किया था कि करण ने अपनी सीरीज़ के लिए उनका टाइटल बॉलीवुड वाइव्स का इस्तेमाल किया है। करण ने मधुर से यह टाइटल मांगा था, मगर मधुर ने मना कर दिया तो उन्होंने इस टाइटल में फेबुलस वाइव्स जोड़कर इस्तेमाल कर लिया। 

गुरुवार को करण ने मधुर के नाम एक नोट लिखकर अपनी स्थिति साफ़ की। करण ने नोट में लिखा- प्रिय मधुर, हमारे संबंध काफ़ी पुराने हैं और कई सालों से हम इस फ़िल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। इन सालों में मैं हमेशा आपके काम का प्रशंसक रहा हूं और हमेशा आपके लिए अच्छा चाहा है। मैं जानता हूं कि आप मुझसे अपसेट हैं। पिछले कुछ हफ़्तों में मेरी वजह से आपको जो कष्ट पहुंचा, उसके लिए मैं आपसे माफ़ी मांगता हूं। 

करण ने आगे कहा, मैं साफ़ करना चाहूंगा कि हमने यह नया और अलग टाइटल द फेबुलस लाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड वाइव्स इसके नॉन फिक्शन रिएलिटी फ्रेंचाइजी आधारित प्रारूप को ध्यान में रखकर रखा। चूंकि हमारा टाइटल बिल्कुल अलग है, इसलिए मुझे नहीं लगा था कि आपको इससे कष्ट होगा, जिसके लिए मैं माफ़ी मांगता हूं। मैं आपको यह बताना चाहूंगा कि सीरीज़ को हम सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फेबुलस लाइव्स हैशटैग के साथ प्रमोट कर रहे हैं। यह एक फ्रेंचाइजी टाइटल है, जिसे हम आगे भी जारी रखेंगे। मैं आपको यक़ीन दिलाना चाहता हूं कि फॉर्मेट, नेचर, ऑडिएंस और हमारी सीरीज़ का टाइटल बिल्कुल अलग है, जो आपके काम को नुकसान नहीं पहुंचाएगा। मैं उम्मीद करता हूं कि हम इसे छोड़कर आगे बढ़ेंगे और अपने दर्शकों के लिए बेहतरीन कंटेंट बनाते रहेंगे। मैं आपके प्रोजेक्ट्स के लिए शुभकामनाएं देता हूं और आपके काम को देखने के लिए बेकरार हूं। 

यह खबर भी पढ़े: ऑस्कर 2021 में इस फिल्म ने बनाई जगह, अब अवॉर्ड मिलने का इंतजार



from Entertainment News https://ift.tt/2V69axR
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments