Responsive Ad

भूखे जरूरतमंदो के लिए सलमान खान ने बैलगाड़ी और ट्रैक्टर में भरकर भेजा राशन, देखें VIDEO

नई दिल्ली । बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उनके अपने फॉर्महाउस से ज़रूरतमंदों के लिए राशन भेजा जा रहा है। सलमान खान ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें बैलगाड़ी, ट्रैक्टर, पिकअप सहित कई वाहनों में वह भूखे जरूरतमंदो के लिए राशन भेज रहे हैं। 

salman

इतना हीं नहीं उनके साथ उनका परिवार भी लोगों के लिए राशन सामग्री को ट्रैक्टर पर चढ़ाने में मदद करते दिखाई दे रहा है। वीडियो में सलमान सामान के पैकेट भरते नज़र आ रहे हैं। सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो साझा कर जैकलीन फ़र्नाडिज और यूलिया वेंटूर के अलावा कई और लोगों को इसमें सहयोग करने के लिए शुक्रिया कहा। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

@jacquelinef143 @vanturiulia @rahulnarainkanal @imkamaalkhan @niketan_m @waluschaa @abhiraj88

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

सलमान खान ने लॉकडाउन की घोषणा के बाद ही फिल्म इंडस्ट्री के 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने का ऐलान किया था। पहली किश्त के रूप में उन्होंने 6 करोड़ रुपये की धनराश‌ि 20 हजार वर्कर्स को दी थी। सलमान खान वर्कर्स के खातों में पैसा ट्रांसफर करवाने के बाद भूखे मजदूरों और गरीबों के लिए राशन का इतंजाम किया है। अब सीधे तौर पर राशन भेजते हुए उन्हें देखा जा रहा है। 

salman

सलमान खान के अलावा एक्‍टर अजय देवगन और निर्देशक रोहित शेट्टी इन डेली वेज वर्करों के लिए 51-51 लाख रुपये की रकम दे चुके हैं। ऐसे में सलमान खान ने 25,000 डेली वेज वर्करों की जिम्‍मेदारी उठाते हुए उनके बैंक अकाउंट की जानकारी फिक्‍की से मांगी थी। अब खबर आ रही है कि सलमान खान ने 16,000 मजदूरों के बैंक अकाउंट में रकम भी पहुंचा दी गई थी। 

यह खबर भी पढ़े: हमेशा खुश रहने वाली काजोल ने शेयर किया वीडियो, ऐसे कर रही हैं वर्ल्ड लाफ्टर डे सेलिब्रेट



from Entertainment News https://ift.tt/3bVOEH7
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments