Responsive Ad

फैंस ने एसएस राजामौली से रामायण पर फिल्म बनाने के लिए की रिक्वेस्ट, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #RajamouliMakeRamayan

नई दिल्ली । कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में 'रामायण' का री-टेलिकास्ट सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में भी हिट रहा। वहीं 16 अप्रैल को इस शो को पूरी दुनिया में 7.7 करोड़ दर्शक मिले। यानी यह उस दिन दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया। वही अब रामानंद सागर द्वारा निर्देशित इस शो को अब कई फैंस बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं। 

डायरेक्टर एसएस राजामौली रविवार की सुबह ट्विटर पर अचानक ट्रेंड होने लगे। सोशल मीडिया पर इन फैंस की मानें तो राजामौली रामायण को सिनेमाई पर्दे पर बखूबी दिखा सकते हैं क्योंकि वे इससे पहले भी भव्य सेट्स, धारदार एक्टिंग और शानदार सिनेमाटोग्राफी से लबरेज बाहुबली और बाहुबली 2 जैसी बेहतरीन फिल्में दर्शकों को दे चुके हैं। यही कारण है कि ट्विटर पर #RajamouliMakeRamayan हैशटैग काफी ट्रेंड हो रहा था। कई लोगों ने तो एसएस राजामौली को ही अगला 'रामानंद सागर' बता दिया।

आपको बता दें कि राजामौली अपनी फिल्म आरआरआर को लेकर चर्चा में हैं।  इस फिल्म को तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम जैसी 10 भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। जूनियर एनटीआर और राम चरण की प्रमुख भूमिकाओं के साथ 'आरआरआर' में अजय देवगन और आलिया भट्ट भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। 

यह खबर भी पढ़े: भूखे जरूरतमंदो के लिए सलमान खान ने बैलगाड़ी और ट्रैक्टर में भरकर भेजा राशन, देखें VIDEO



from Entertainment News https://ift.tt/2YuHs0Q
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments