रामगोपाल वर्मा की फिल्म CLIMAX का टीज़र रिलीज, एडल्ट स्टार मिया मालकोवा की एक्टिंग उड़ा देगी आपके होश
नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्मों के डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा इन दिनों अपनी फिल्म क्लाइमैक्स को लेकर काफी चर्चा में है। इस फिल्म में अमेरिकी एडल्ट स्टार मिया माल्कोवा काम कर रही हैं। अब इस फिल्म का टीजर भी रिलीज हो चुका है।
रामगोपाल वर्मा ने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा, ये एक डरावनी एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसका बैकड्रॉप एक रेगिस्तान है। इस फिल्म को आरएसआर प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रहा है। रामगोपाल वर्मा ने मिया माल्कोवा की एक्टिंग की तारीफ करते हुए लिखा था कि 'क्लाइमेक्स' एक थ्रिलर फिल्म है जिसे मैंने अपने पसंदीदा स्टार मिया माल्कोवा के साथ बनाया है, फिल्म में उनकी एक्टिंग देखकर आप हैरान रह जाएंगे। इस फिल्म का ट्रेलर 18 मई को रिलीज होने जा रहा है।
IT WAS HOT IN THE DESERT😰 and @MiaMalkova made it HOTTER 😡 but we COOLED with her action in the thriller film CLIMAX https://t.co/QsgwbRNjAs
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) May 14, 2020
बता दें कि इससे पहले भी मिया माल्कोवा चर्चा में आई थीं. दरअसल उन्होंने साल 2018 में भी रामगोपाल वर्मा के साथ काम किया था। 'गॉड, सेक्स ऐंड ट्रुथ' नाम की इस डॉक्यूमेंट्री को भी रामगोपाल वर्मा ने ही शूट किया था। मिया माल्कोवा ने ट्वीट कर कहा था कि वे इस फिल्म में काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।
With the curses of the CORONA 😡and the blessings of the LOCKDOWN💃, Me and @MiaMalkova 😍 are releasing the teaser of our film CLIMAX tmrw 14th May at 5 PM👍It is a RSR production in association with @Shreyaset 😎Details will be out Soon #CLIMAX
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) May 13, 2020
वही कुछ दिनों पहले रामगोपाल वर्मा को सोशल मीडिया पर ट्रोल का शिकार होना पड़ा है। वह लोगों के साथ अप्रैल फूल मना रहे हैं। लेकिन यह बात नेटिजन्स को बिलकुल भी पसंद नहीं आई और उन्होंने रामगोपाल को ट्रोल कर दिया। दरअसल, 1 अप्रैल को रामगोपाल ने कोरोना वायरस को लेकर एक भद्दा मजाक किया।
उन्होंने अपने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि उनके डॉक्टर ने बताया है कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजेटिव आया है और थोड़ी देर बाद ही उन्होंने दूसरा ट्वीट करते हुए बताया कि उनके डॉक्टर ने बताया कि वह उनके साथ अप्रैल फूल मना रहे थे। बाद में जब लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू किया तो फिर उन्होंने एक और ट्वीट करके लोगों से माफी भी मांगी।
यह खबर भी पढ़े: सोनम कपूर ने फोटो शेयर कर पूछा हे भगवान क्या करूं? ट्रोल्स बोले- थोड़ा दान ही कर दीजिए
from Entertainment News https://ift.tt/2yYdZ4Y
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments