सोनम कपूर ने फोटो शेयर कर पूछा हे भगवान क्या करूं? ट्रोल्स बोले- थोड़ा दान ही कर दीजिए
नई दिल्ली। बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ रॉयल फोटोज़ शेयर कीं। इन फोटोज़ में सोनम काफी ग्लैमरस लग रही हैं और महारानी की तरह पोज़ दे रही हैं।
इन तस्वीरों में सोनम के कपड़ों से लेकर ज्वैलिरी और फर्नीचर तक सभी काफी रॉयल नज़र आ रहा है। लेकिन इन फोटोज़ के बावजूद वो ट्रोल हो गईं। दरअसल, सोनम ने जो फोटो शेयर की उसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘हे भगवान क्या करूं’। इस फोटो का लिंक सोनम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया। फिर सोनम के इस सवाल का जवाब लोगों ने उन्हें ट्रोल कर देना शुरू कर दिया है।
Hain bhagwaan kya Karun https://t.co/C5nZXUJfJs
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) May 13, 2020
एक यूजर ने सपनमा को झाड़ू पोंछा करने तक की सलाह दी। एक यूजर ने कहा सोनम जी, आपके पास तो काफ़ी पैसे है, बहुत कुछ कर सकते है, तो थोड़ा दान ही कर दीजिए। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, एक्टिंग करना बंद कर दो। सोनम की इस पोस्ट पर ऐसे कई रिएक्शन देखने को मिले हैं।
सोनम जी, आपके पास तो काफ़ी पैसे है, बहुत कुछ कर सकते है, तो थोड़ा दान ही कर दीजिए।।
— Virat (@ViraatKohli4) May 13, 2020
Sanyas lelo putri 😣😢😭
— काव्या 🍁 (@Ekaant_) May 13, 2020
Tiles clean karo pochaaa maroooo
— AJIT PATIL (@AJITPAT14733092) May 13, 2020
Khana khale aur acting mat kar
— Asad Khan - أسد (@Asad_____khan) May 13, 2020
So jao sonam. Utho, wapas so jao
— ProtoniC (@qrizwani) May 13, 2020
आखरी बार सोनम फिल्म द जोया फैक्टर में नजर आई थीं। वे इस फिल्म में दलकीर सलमान के अपोजिट थीं। हालांकि, फिल्म फ्लॉप हुई थी।
यह खबर भी पढ़े: लोगों की भीड़ के बीच सेल्फी के बहाने सारा अली खान को kiss करने लगा फैन, VIDEO वायरल
from Entertainment News https://ift.tt/3bxDaZr
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments