Responsive Ad

लॉकडाउन में आर्थिक संकट से गुजर रहीं सोनल वेंगुर्लेकर, मदद को आगे आया मेकअप मैन

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से लगे लॉकडाउन ने सभी लोगों की जिंदगी को प्रभावित किया है। लॉकडाउन में आम जनता के साथ-साथ अब सिलेब्रिटीज को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। ख़बरों के अनुसार, टीवी एक्ट्रेस सोनल वेंगुर्लेकर ने भी सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वह आर्थिक संकट से जूझ रही हैं।

Sonal Vengurlekar

बता दें कि सीरियल 'तेरी गलियां' में नजर आईं सोनल ने बताया कि कैसे उसके एक शो के प्रड्यूसर्स ने भी ऐसे वक्त में उनकी आर्थिक सहायता करने से मना कर दिया और मुंह मोड़ लिया। लेकिन ऐसी स्थिति में सोनल के मेकअप मैन ने सहायता की। 

Sonal Vengurlekar

सोनल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में बताया, 'आज मैं अपने मेकअप मैन को बता रही थी कि मेरे पास अगले महीने काम चलाने तक के भी पैसे नहीं हैं क्योंकि एक प्रड्यूसर ने मुझे पैसे नहीं दिए हैं। वे पैसे काफी वक्त से अटके पड़े हैं। मैं यह सोचकर भी परेशान थी कि ऐसी स्थिति में मेरा मेकअप कैसे मैनेज कर रहा होगा। उसकी वाइफ भी प्रेगनेंट है और उसके खर्चे भी बहुत हैं। लेकिन इसके बाद मुझे मेरे मेकअप मैन से जो मेसेज मिला उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। मेसेज पढ़कर मेरी आंखों से आंसू आ गए। 

Sonal Vengurlekar

मेरे मेकअप मैन ने मेसेज लिखा, 'मैम मेरे पास 15 हजार हैं अभी आपको चाहिए हो तो ले लो, मेरी वाइफ की डिलिवरी के वक्त मुझे दे देना।' मैं सोच रही थी कि जिन लोगों पर मेरे लाखों रुपये हैं, वे मेरा फोन उठाने के लिए भी तैयार नहीं हैं। मुझे ब्लॉक भी कर दिया है। और मेरे मेकअप मैन पंकज गुप्ता, जो मेरे लिए फैमिली की तरह हैं, मुझे पैसे दे रहे हैं। 

Sonal Vengurlekar

Sonal Vengurlekar

Sonal Vengurlekar

बड़ी बात यह नहीं कि उन्होंने मुझे पैसे ऑफर किए, बड़ी बात यह है कि उनके पास इतने पैसे हैं भी नहीं, फिर भी उन्होंने मुझे पैसे देने के बारे में सोचा। ऐसे लोगों के लिए मुझे दुख होता है।

यह खबर भी पढ़े: रामगोपाल वर्मा की फिल्म CLIMAX का टीज़र रिलीज, एडल्ट स्टार मिया मालकोवा की एक्टिंग उड़ा देगी आपके होश



from Entertainment News https://ift.tt/2yQISbE
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments