लॉकडाउन में प्रवासियों के लिए फरिश्ता बना ये अभिनेता, लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाने का उठाया जिम्मा

मुंबई। कोरोना वायरस की वजह से देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लगा हुआ है। यह लॉकडाउन का चौथा चरण है। ऐसे में इस लॉकडाउन में सबसे ज्यादा अगर कोई प्रभावित हुआ है तो वो हैं प्रवासी मजदूर, जिनका गुजारा रोज की कमाई से होता था।
लॉकडाउन की वजह से न उनके पास कोई काम है और न सर छुपाने की कोई जगह।इसके अलावा और भी कई तरह की समस्याएं है, जिसके कारण वे अपने घर जाना चाहते हैं। ऐसे में अभिनेता सोनू सूद इस संकट के दौर में प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आगे आये हैं। सोनू सूद ने हाल ही महाराष्ट्र में रह रहे प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए बसों की व्यवस्था की है। वहीं अब कर्नाटक के मजदूरों को उनके घर भेजने के बाद हजारों प्रवासी सोनू सूद से उनके घर पहुंचाने की गुहार लगा रहे हैं।
You will reach your homes I promise. Kindly share your numbers pls. https://t.co/ZT2JemhCjq
— sonu sood (@SonuSood) May 20, 2020
यहां तक की सोशल मीडिया पर भी कई लोग उनसे मदद मांग रहे हैं, जिसके बाद सोनू ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह उन्हें उनके घर पहुंचाने की हर संभव कोशिश करेंगे। वहीं अब सोनू सूद ने यूपी, बिहार और झारखंड से आये मजदूरों को सुरक्षित घर पहुंचाने का इंतजाम किया और उन्हें रवाना करने के लिए खुद ही बस स्टॉप पर भी गए। सोनू ने अपने एक दोस्त की मदद से इन राज्य की सरकारों से इसकी अनुमति भी ली है, जिससे कि इन प्रवासियों को अपने घर पहुंचने में कोई दिक्क्त न हो। इन लोगों में प्रवासियों के अलावा कुछ छात्र भी शामिल हैं।
❣️❣️❣️🙏🙏 https://t.co/Ll804V7Vr4
— sonu sood (@SonuSood) May 20, 2020
सोनू सूद के इस नेक कार्य के लिए सोशल मीडिया पर जहां उनकी खूब तारीफ हो रही हैं, वहीं देश के कई गरीब मजदूर उन्हें दुआएं दे रहे हैं। बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने सोनू के इस कार्य की तारीफ करते हुए लिखा कि आपको मानवता के लिए इस महान कार्य को करते हुए देखकर बहुत खुशी हो रही है सोनू सूद। वहीं मशहूर शेफ विकास खन्ना ने भी सोनू सूद की तारीफ की है। इसके अलावा कई बॉलीवुड हस्तियां सोनू सूद के इस नेक कार्य की तारीफ की है।
अभिनेता सोनू सूद देश में लगे लॉकडाउन के दौरान लगातार गरीबों की मदद कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने लॉकडाउन के दौरान कई गरीब लोगों की भोजन की व्यवस्था की। वहीं उन्होंने मेडिकल स्टाफ की मदद के लिए अपना जुहू स्थित होटल खोल दिया। इसके अलावा उन्होंने रमजान के दौरान करीब 25000 प्रवासी लोगों के लिए खाने के व्यवस्था भी की है।
from Entertainment News https://ift.tt/2zVAvvz
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments