नेहा धूपिया ने शेयर की बेटी मेहर की मनमोहक तस्वीरें, लिखा- और बस ऐसे ही, हमारी...

मुंबई। लॉकडाउन में बॉलीवुड सेलिब्रिटी घर पर परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। अभिनेत्री नेहा धूपिया आजकल अपने परिवार के साथ घर में हैं। नेहा धूपिया अपने पति अभिनेता अंगद बेदी और बेटी मेहर की तस्वीर सोशल मीडिया पर अक्सर पोस्ट करती रहती हैं।
नेहा धूपिया ने अपनी बेटी मेहर की मनमोहक तस्वीरें साझा की है। उनकी बेटी मेहर डेढ़ साल की है। अंगद बेदी और नेहा धूपिया की बेटी मेहर बी-टाउन की सबसे क्यूट बेबी गर्ल्स में से एक हैं। तस्वीरों में मेहर ग्रिल से बाहर देख रही है।
... and just like that our baby girl is one and a half years old ... ❤️🧿 @BediMehr @Imangadbedi pic.twitter.com/IJiEqJBkIC
— Neha Dhupia (@NehaDhupia) May 18, 2020
इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को साझा करते हुए नेहा धूपिया ने लिखा-'और बस ऐसे ही, हमारी बच्ची डेढ़ साल की है मेहरधूपियाबेदी।' साथ ही नेहा ने दिल वाला इमोजी भी शेयर किया।
नेहा अक्सर मेहर की तस्वीर शेयर करती रहती है। कुछ दिन पहले नेहा ने सोशल मीडिया पर फैमिली फोटो शेयर किया था। फोटो में लिविंग रूम के फर्श पर मेहर के चारों ओर खिलौना फैला हुआ था। नेहा धूपिया और अंगद बेदी बॉलीवुड में सबसे रोमांटिक कपल में से एक हैं।
नेहा धूपिया ने वर्ष 2018 में अपने ब्वॉयफ्रेंड अंगद बेदी से शादी की थी। अभिनेता अंगद बेदी नेहा धूपिया से 2 साल छोटे हैं। नेहा धूपिया और अंगद बेदी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और दोनों अक्सर अपनी बेटी मेहर की फोटो शेयर करते रहते हैं। अंगद बेदी पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे हैं।
यह खबर भी पढ़े: सीकर/ पति-पत्नी समेत तीन बच्चों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, एक दिन में मिले 12 संक्रमित मरीज
यह खबर भी पढ़े: बंगाल में 190 किमी. की रफ्तार से 'अम्फन' ने 4 घंटे तक मचाया तांडव, हजारों मकान क्षतिग्रस्त
from Entertainment News https://ift.tt/2Xk8VQs
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments