विजाग गैस त्रासदी पर सिंगर कनिका कपूर का आया रिएक्शन, बोलीं- लोगों के लिए दुआएं...

नई दिल्ली । विशाखापट्टनम के आरएस वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री प्लांट में केमिकल गैस के लीक होने से करीब 11 लोगों की जान जा चुकी है और करीब 1000 से अधिक लोग बीमार होने की खबर है। गैस के रिसाव के बाद पूरे इलाके को खाली कराया गया है। इस घटना को लेकर बॉलीवुड की हस्तियां सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दे रही हैं। अब सिंगर कनिका कपूर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

कनिका ने विजाग गैस त्रासदी को लेकर अपने ट्वीट में लिखा, 'विशाखापत्तनम और विजाग गैस रिसाव के शिकार लोगों के लिए दुआएं...' हालांकि एक फैन ने उनके इस ट्वीट पर कमेंट किया। इस फैन ने लिखा, 'ओ दीदी, आप घर में ही क्वारंटीन रहना। अभी बर्थडे पार्टी और फैमिली पार्टी मनाने के लिए बाहर मत जाना...दी मजाक कर रहा हूं। आपको दोबारा देखकर बेहद खुशी हुई। घर पर रहें, सुरक्षित रहें। गॉड ब्लेस यू।
Prayers for #Visakhapatnam 🙏 #VizagGasLeakage
— kanika kapoor (@TheKanikakapoor) May 7, 2020

फिलहाल गैस के रिसाव पर काबू पा लिया गया है। विशाखापत्तनम गैस लीक मामले पर दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि हालात का जायजा लेने पुणे से टीम रवाना हो गई है। सरकार ने बताया कि विशाखापत्तनम में फैक्ट्री के आसपास के इलाकों में रह रहे 200-250 परिवारों को निकाला गया।
यह खबर भी पढ़े: कास्टिंग काउच पर खुलकर बोलीं शर्लिन चोपड़ा, कहा- फिल्म इंडस्ट्री में डिनर का मतलब है मेरे पास आओ बेबी
from Entertainment News https://ift.tt/2T1VG5V
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments