कास्टिंग काउच पर खुलकर बोलीं शर्लिन चोपड़ा, कहा- फिल्म इंडस्ट्री में डिनर का मतलब है मेरे पास आओ बेबी

नई दिल्ली। हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह अक्सर अपनी लेटेस्ट फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है। जिन्हें लोग काफी पसंद करते है। इसके अलावा अब उन्होंने कास्टिंग काउच पर खुलकर बात की है। शर्लिन चोपड़ा ने बताया कि जब वह अपने करियर की शुरुआत कर रही थीं तो उन्हें फिल्म मेकर ने आधी रात को डिनर पर बुलाया था।

Koimoi को दिए इंटरव्यू में शर्लिन चोपड़ा ने बताया, 'शुरू में, जब मैं दुनिया की निगाह में कुछ नहीं थी, मैं फिल्म निर्माताओं से अप्रोच करती थी कि वह मेरी क्षमता देखेंगे, जिसे मैं खुद अपने अंदर देखती हूं। मैं अपने पोर्टफोलिया के साथ उनके पास जाती थी और वह मुझसे कहते थे 'अच्छा ओके, ठीक है, हम मिलते हैं डिनर पर,' तो मैं पूछती कि मुझे डिनर पर कब आना चाहिए तो वह मुझे रात को 11 या 12 बजे आने के लिए कहते थे।'

एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'उन लोगो के लिए डिनर का मतलब होता था कंप्रोमाइज। जब ऐसा चार से पांच बार हो गया तो मैं समझी कि डिनर का असल मतलब क्या होता है। डिनर का फिल्म इंडस्ट्री में मतलब है मेरे पास आओ बेबी।'

शर्लिन ने आगे कहा, 'जब फिल्ममेकर्स के इरादे जानने के बाद मैं उनसे मना करने लग गईं कि उनकी इसमें कोई रुचि नहीं है। इसके बाद मैंने फैसला किया कि मुझे डिनर ही नहीं करना है। फिर जो भी मुझसे उस कोड वर्ड के साथ बात करते थे तो मैं कहती थी, 'मैं डिनर नहीं करती हूं, मेरा डायट चल रहा है। आप ब्रेकफास्ट पर बुला लो। लंच पर बुला लो और उसके बाद उनका कभी कोई जवाब नहीं आता था।'
यह खबर भी पढ़े: OTT प्लैटफॉर्म पर रिलीज हो सकती हैं सलमान की फिल्म 'राधे', मेकर्स ने की 250 करोड़ रुपए की डिमांड
from Entertainment News https://ift.tt/2L9va6f
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments