Responsive Ad

महाभारत के कृष्ण को आई मीनाक्षी शेषाद्रि की याद, तस्वीर शेयर कर बोले- आप कहां हो मीनू मौसी?

नई दिल्ली। टीवी सीरियल 'महाभारत' में 'कृष्ण' का किरदार निभाने वाले अभिनेता नीतीश भारद्वाज ने अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ अपनी तस्वीरें साझा की है। नीतीश ने कहा कि मीनाक्षी के साथ उन्होंने फिल्म 'नाचे नागिन गली गली' में काम किया था। फिल्म की तस्वीरें साझा कर नीतीश ने लिखा-'मीनाक्षी शेषाद्रि, नाचे नागिन गली गली में मेरी अभिनेत्री; आप कहां हो मीनू मौसी? मुझे आशा है कि आप सुरक्षित हैं और परिवार के साथ हैं। आपके बारे में सोच रहा था। आप शूटिंग के दौरान मेरे प्रति कितना विनम्र थी।' 

Nitish Bhardwaj

नीतीश भारद्वाज और मीनाक्षी शेषाद्रि की थ्रोबैक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में नीतिश और मीनाक्षी ट्रेडिशनल कपड़ों में नजर आ रहे हैं और दोनों तस्वीर फिल्म से है। फिल्म 'नाचे नागिन गली गली' को मोहनजी प्रसाद ने निर्देशित किया था। यह फिल्म वर्ष 1989 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्रि, नितीश भारद्वाज, आशा लता, सत्येंद्र कपूर, सदाशिव अमरापुरकर, सुहास जोशी ने अभिनय किया है। 

Nitish Bhardwaj

इस फिल्म में मीनाक्षी और नितीश ने वेश बदलने वाले सांपों की भूमिका निभाई थी। मीनाक्षी शेषाद्रि बॉलीवुड की सुपरहिट अभिनेत्री में से एक रही हैं। 56 वर्षीय अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि काफी लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। मीनाक्षी अपने पति हरीश मैसूर और दो बच्चों के साथ अमेरिका के डलास शहर में रहती हैं। 

Nitish Bhardwaj

बीअर चोपड़ा द्वारा निर्देशित सीरियल 'महाभारत' में नितीश भारद्वाज ने कृष्ण की भूमिका निभाई है। लॉकडाउन में लोगों की मांग पर इन दिनों महाभारत पुनः प्रसारित हो रहा है। 'महाभारत' में रूपा गांगुली द्रौपदी के किरदार में नजर आई। वहीं गजेन्द्र चौहान, प्रवीण कुमार, अर्जुन, समीर चित्रे और संजीव चित्रे पांडवों के रूप में नजर आए तो पुनीत इस्सर ने दुर्योधन की भूमिका निभाई। यह सीरियल 2 अक्टूबर 1988 से 24 जून 1990 तक चला।

यह खबर भी पढ़े: कोरोना संकट में मुंबई पुलिस की मदद के लिए आगे आए अभिनेता ऋतिक रोशन



from Entertainment News https://ift.tt/3dG7YZB
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments