Responsive Ad

फिल्म पीकू रिलीज के पांच साल पूरे होने पर दीपिका ने इरफान के लिए लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट

मुंबई। फिल्म 'पीकू' ने अपनी रिलीज के पांच साल पूरे कर लिए हैं। फिल्म 'पीकू' 8 मई, 2015 को रिलीज हुई थी। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अनूठे तरीके से इस फिल्म को याद किया। इस फिल्म के अभिनेता इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं हैं। दीपिका ने इंस्टाग्राम पर  दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखा है। उन्होंने पीकू' के पांच साल पूरे होने पर इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर इरफान खान को याद किया। साथ ही उन्होंने लिखा- 'लम्हे गुजर गये, चेहरे बदल गये, हम थे अंजानी राहो में पल में रुला दिया, पल में हंसा के फिर, रह गये हम जी राहों में थोड़ा सा पानी है रंग है, थोड़ी सी छाओ है..., आपकी आत्मा को शांति मिले मेरे प्यारे दोस्त #राणा।’

इरफान खान का 29 अप्रैल कोन्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से निधन हो गया था। दीपिका पादुकोण ने दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि देते हुए 'पीकू' के सेट से एक अनदेखी तस्वीर साझा की है। तस्वीर में इरफान, दीपिका और निर्देशक शूजित सरकार हंसते नजर आ रहे हैं। गीत 'लम्हे गुजर गये' मूल रूप से फिल्म में अनुपम रॉय द्वारा लिखा और गाया गया था।

फिल्म 'पीकू' को दर्शकों का काफी प्यार मिला था। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में थे। दीपिका ने एक बंगाली वास्तुकार की भूमिका निभाई थी, जिसका जीवन उसके पिता अमिताभ बच्चन (भाष्कर) के इर्द-गिर्द घूमता है, जबकि इरफान खान ने एक कैब कंपनी के मालिक राणा चौधरी की भूमिका निभाई थी। फिल्म 'पीकू' ने उस साल कई पुरस्कार जीते थे।

यह खबर भी पढ़े: कलयुगी बेटे ने मां को कब्र में जिंदा दफनाया, तीन दिन बाद जिंदा मिलने की खबर से हर कोई हैरान

यह खबर भी पढ़े: महाराष्ट्र-सहरसा स्पेशल ट्रेन से आए तीन छात्र निकले कोरोना पॉजिटिव

ऐसी ही ताजा खबरों व अपडेट के लिए डाउनलोड करे संजीवनी टुडे एप



from Entertainment News https://ift.tt/2zs3iaz
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments