रामायण में जब राम और सीता का पहली बार मिलन हुआ तो एक आवारा कुत्ते ने किया काफी परेशान, देखें VIDEO

नई दिल्ली। टीवी सीरियल 'रामायण' का प्रसारण अब समाप्त हो गया है। लेकिन आज हम आपको इस सीरियल से जुड़ा एक किस्सा बताएंगे। सीरियल में 'लक्ष्मण' का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी साहब हर दिन फैन्स से एपिसोड की शूटिंग के दौरान के मजेदार किस्से शेयर कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने चौथे एपिसोड की शूटिंग का एक मजेदार किस्सा सुनाया, जब एक आवारा कुत्ते की वजह से शूट करने में खूब परेशानी हुई थी।

सुनील लहरी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि चौथे एपिसोड में राम और सीता का पहली बार मिलन होता है। गार्डन में यह सीक्वेंस शूट होना था। 'राम' अरुण गोविल और 'सीता' दीपिका चिखलिया बाग में पहुंचीं। लाइट्स, कैमरा और ऐक्शन की आवाज आई। लेकिन इससे पहले कि सीन अच्छे से फिल्माया जाता, एक आवारा कुत्ता वहां पहुंच गया। क्रू मेंबर्स से उसे फौरन वहां से फटकार कर हटा दिया। लेकिन वह कुत्ता मानने वाला नहीं था।
Ramayan episode 4 ke shooting ke dauran Ke Kise pic.twitter.com/RyegdT9KCl
— Sunil lahri (@LahriSunil) May 8, 2020
सुनील बताते हैं कि वह कुत्ता बार-बार फ्रेम में आ जा रहा था। इस कारण शूट बार-बार रोका गया। बाद में पांच-सात लोगों को चारों ओर खड़ा कर दिया गया और जिम्मेदारी दी गई कि कुत्ते को दूर रखा जाए। इस तरह काफी मशक्कत के बार बगीचे में राम-सीता के मिलन का सीक्वेंस शूट हुआ।

सुनील आगे बताते हैं कि इसी एपिसोड में वह और अरुण गोविल 'राजा जनक' मूलराज राजदा को नमन करने पहुंचे थे। इस दौरान 'लक्ष्मण' बने सुनील लहरी का मुकुट बार-बार नीचे गिर रहा था। वह जैसे ही नमन करने के लिए सिर झुकाते, मुकुट नीचे गिर जाता। तब गम और दूसरी चीजों से मुकुट को चिपकाया गया और फिर शूट हुआ। इसके अलावा सुनील लहरी ने एक तीसरा किस्सा 'गुरु विश्वामित्र' के पांव दबाने वाले सीन को लेकर है।

जब यह सीन शूट हो रहा था तो विश्वामित्र बने ऐक्टर को बड़ा मजा आ रहा था। वह पांव दबवाने वाले सीक्वेंस को लंबा खींच रहे थे। ऐसे में सुनील लहरी ने उन्हें तलवे में गुदगुदी करना शुरू कर दिया। जाहिर है पहले उनकी हंसी छूटी और फिर उन्होंने हंसते हुए कहा कि अब ऐसा ना करें, अब वह गंभीरता से इस सीन को करेंगे।
यह खबर भी पढ़े: 'महाभारत' के 'कृष्ण' को आई मीनाक्षी शेषाद्रि की याद, तस्वीर शेयर कर बोले- आप कहां हो मीनू मौसी?
from Entertainment News https://ift.tt/2WdSwOa
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments