Responsive Ad

आलिया भट्ट और कटरीना जब एक आउटफिट पहने आई नजर,वायरल होने लगी तस्वीर

नई दिल्ली। पूरे देश में जिस गति से कोरोना अपने पैर पसार रहा है उस को देखते हुए अब लॉकडाउन की सीमा भी बढ़ाकर 17 मई तक कर दी गई है। ऐसे में आम आदमी से लेकर बॉलीवुड के सेलेब्स घर पर रहकर समय व्यतीत करने को मजबूर हैं, और अपनी रोज की दिनचर्या मिस कर रहे हैं।

एक समय ऐसा भी था जब इन सेलेब्स की भागम-भाग कभी किसी इवेंट के समय तो कभी एयरपोर्ट पर नजर आती थी। जो अब सिर्फ घर के अंदर की चारदिवारी के भीतर रहने को मजबूर हो  चुके हैं।

लाल रंग के प्लाजो साड़ी में कटरीना का लुक गजब का खूबसूरत दिख रहा था। इस प्लाजो सा़ड़ी को पहन कटरीना किसी स्वर्ग की अप्सरा जैसी दिख रहीं थीं।

 

वहीं आलिया भट्ट् ने कॉन्सेप्ट प्लाजो साड़ी अपनी किसी खास दोस्त की शादी में पहनी थी। रॉयल ब्लू रंग की इस साड़ी में आलिया का लुक गजब का खूबसूरत दिख रहा था। जिसके साथ उन्होंने ज्लैलरी टीमअप की थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fiiNCE
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments